जांजगीर चांपा
76 लापरवाह शिक्षकों की अनुपस्थिति पर वेतन काटने का डीईओ ने किया आदेश जारी।
ब्यूरो रिपोर्ट जाज्वल्य न्यूज़ जांजगीर चांपा।
जांजगीर चांपा जिले के शिक्षकों मे कार्रवाई के बाद भी सुधार नहीं आ रहा है, और कई ब्लाक मे शिक्षक शासन प्रशासन के आदेश को ठेंगा दिखा रहे है,आज जिला शिक्षा अधिकारी ने फिर से 76 शिक्षकों का वेतन काटने कर आदेश जारी किया है, इन शिक्षकों ने 12 जुलाई से 21 जुलाई तक स्कूल समय मे नहीं पहुचे और प्राचार्य को भी सूचना नहीं है, डीईओ ने बताया है कि जिले मे शिक्षको की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए सभी स्कूल मे प्राचार्य द्वारा प्रतिदिन गूगल फार्म भर कर शिक्षकों की उपस्थिति जिला शिक्षा अधिकारी को दी जाती है, और इस रिपोर्ट पर कलेक्टर भी नजर रखती है, कलेक्टर ने तीन बार बिना सूचना दिए अनुपस्थित शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए है।