ब्रेकिंग जांजगीर चाम्पा,, 2 स्कूली छात्र की कुदरी बैराज में डूबने से मौत।

ब्रेकिंग जांजगीर चाम्पा,,
कूदरी बैराज मे डुबने से दो युवको की मौत,,,,
चाम्पा पुलिस ने दोनों युवको के शव को हसदेव नदी से किया बरामद,,,,
जांजगीर के है दोनों युवक,,,,
अपने साथियो के साथ बैराज घूमने गए थे,,,,
बच्चों के विषय मे पुलिस जुटा रही है जानकारी,,,,
देवेंद्र शर्मा 19 वर्ष, नेताजी चौक जांजगीर और ऋषभ ध्रुव उम्र लगभग 18 वर्ष नैला का है रहने वाला वाले है,,,,
जांजगीर अन्य चार स्कूली दोस्तों के साथ कूदरी बैराज नहाने गए थे,,,,
विवेकानंद स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह समाप्त होने के बाद से निकले थे छात्र,,,,
पानी का बहाव अधिक होने के कारण पानी में बह गए,,,,
बैराज के सभी गेट बंद कर गोता खोरो ने दोनों का शव बरामद किया,,,,
चाम्पा के बी.डी .एम. हॉस्पिटल में पीएम के लिए रखा गया,,,,
एक युवक पेंट शर्ट पहना है दूसरा युवक जींस पेट पहना है,,,,
दुर्घटना कैसे हुई इस विषय मे पुलिस कर रही है जाँच,,,,
चाम्पा पुलिस जुटी विवेचना मे,,,,











