Thursday, April 25, 2024
Homeसक्तीकलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने रविवार को स्वास्थ्य निर्माण एजेंसी की क्लास...

कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने रविवार को स्वास्थ्य निर्माण एजेंसी की क्लास लगाकर तैयार किया मास्टर प्लान।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज़ ,सक्ती

02अप्रैल 2023 को सक्ती कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना द्वारा सक्ती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर स्थित समस्त भवनों का निरीक्षण किया गया स्वास्थ्य विभाग के निर्माण एजेंसी सीजीएमएससी के द्वारा नव निर्माण किए जा रहे 20 बेडेड वार्ड, शासकीय आवास, हमर लेब निर्माण कार्य कछुए चाल से चल रहे है। निर्माण कार्य से नाराज कलेक्टर ने इंजीनियर और ठेकेदारों को फटकार लगाई ज्ञात हो सक्ती जिला मुख्यालय में सीएचसी भवन नही है 50 बिस्तर एमसीएच अस्पताल में ही ओपीडी, आईपीडी, ऑपरेशन थिएटर, एनआरसी, सीएमएचओ कार्यालय संचालित किया जा रहा है एमसीएच अस्पताल भवन का लगभग 30 प्रतिशत हिस्सा सीपेज के कारण बंद पड़ा है

नवीन जिला बनने उपरांत सक्ती में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सक निरंतर अपनी सेवा दे रहीं है 25 बिस्तर के महिला वार्ड में वर्तमान में भर्ती गर्भवती माताओं हेतु बिस्तर की कम पड़ जा रही। शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवा देना आरंभ कर दिए है अब इस भवन में शिशु वार्ड संचालित किया जाना है। परिसर स्थित अन्य भवन जर्जर स्थित में हैं तथा एमसीएच अस्पताल भवन में सीपेज, इलेक्ट्रिसिटी , लिफ्ट, सेंट्रल एसी, की समस्या है ऐसे में ब्लड सेंटर , नवजात गहन चिकित्सा इकाई, मोतियाबिंद ऑपरेशन, स्थापित करने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है ।

रविवार के पूरे दिन कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने सीएमएचओ डॉ सूरज सिंह राठौर सीजीएमएससी के ईई डी के रावटे, एसडीओ अमोल कन्नमवार, एस ई प्रिंस साहू तथा कार्यरत ठेकेदारों को साथ लेकर पूरे अस्पताल भवनों और एमसीएच अस्पताल के कक्षों का बारी बारी निरीक्षण किया तथा निर्माण एजेंसी को स्वीकृत कार्यों की मास्टर प्लान तैयार की गई । निर्माण एजेंसी अगर तत्परता दिखाई तो जल्द ही सक्ती जिले में ब्लड सेंटर, नवीन एनआरसी, हमर लेब, मोतियाबिंद ऑपरेशन, शिशु अस्पताल, नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई,आईसीयू की स्वास्थ्य सुविधा का लाभ आमजनों को मिलेगा ।

Jajwalya News
Jajwalya Newshttps://jajwalyanews.com/
देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। Email : newsjajwalya@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular