News

जिला के सभी स्कूलों में 15 से 18 वर्ष के लिए टीकाकरण शिविर आयोजित किए जाएंगे – कलेक्टर, समय सीमा बैठक में दिये गए निर्देश।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा बैठक में विभागीय काम काज की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि 15 से 18 वर्ष तक के किशोरों का टीकाकरण के लिए जिले के सभी हाई और हायर सेकेण्डरी स्कूलों में शिविर आयोजित किया जाए। इन शिविरों में अन्य हितग्राहियों के प्रथम और द्वितीय डोज के टीकाकरण भी होगा। इसके लिए स्थानीय स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के लिए संबंधित विभागों जिम्मेदारी दी गई है। संबंधित क्षेत्र के धान निरीक्षण के नोडल अधिकारियों को टीकाकरण का नोडल अधिकारी बनाने के लिए सीएमएचओ को निर्देशित किया।
कलेक्टर ने कहा कि स्कूली बच्चों के टीकाकरण के लिए उनके अभिभावकों को भी जागरूक करने के निर्देश दिये। ताकि शतप्रतिशत टीककरण का लक्ष्य पूरा किया जा सके। टीकाकरण के दौरान टीकाकरण प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करवायें। आकस्मिक जरूरत को ध्यान में रखते हुए मेडिकल टीम भी शिविर के समीप तैनात रहे।

Back to top button