जांजगीर चांपा

AAP ने विधानसभा के 10 सीटों पर प्रत्याशीयो की नाम तय,जांजगीर चांपा के अकलतरा विधानसभा से इंजी आनन्द मिरी खोल सकते है खाता।

ब्यूरो रिपोर्ट जाज्वल्य न्यूज़ जांजगीर चांपा।

छत्तीसगढ़ में विधान सभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी गंभीर नजर आ रही है, और बीजेपी के बाद आप ने भी छत्तीसगढ़ के 90 सीट में 10सीट के लिए प्रत्याशी की घोषणा कर दी है,, आप पार्टी के पहलीं लिस्ट में जांजगीर चाम्पा जिला का एक सीट शामिल है, आम आदमी पार्टी ने अकालतरा विफन सभा से इंजी. आनंद प्रकाश मिरी को प्रत्याशी घोषणा की है, इंजी आनंद प्रकाश मिरी आप पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष के पद में है विधानसभा में इस बार का चुनाव अब दिलचस्प होगा कभी भाजपा का गढ़ माने जाने वाला अकलतरा विधानसभा में बसपा से चुनाव लड़ सौरभ सिंग पहले बार विधायक बने तो चुन्नीलाल साहू काग्रेस से बने इस बार भाजपा से सौरभ सिंग विधायक है ऐसे में भाजपा द्वारा सिटिंग एमएलए को नहीं बदलने की बात जोर शोर से है तो वहीं कांग्रेस हारे हुए प्रत्याशी को टिकट देने में किस तरह के दिलचस्नपी नहीं दिखाई है जबकि जेसीसी पुनः रिचा जोगी को मैदान में उतार सकती है, ऐसे में माना जा रहा है अकलतरा विधानसभा में सक्रिय रूप से जन समर्थन पाने आनंद मिरी द्वारा बलौदा में एक मौका आपको की बदलाव रैली निकाला था उस पर जैन सैलाब उमड़ा था और अनुसूचित जाति वर्ग के प्रत्याशी होने कारण अजा और अजजा को साधने कामयाब होते दिख रहे है, माना जा रहा है कि वर्तमान विधायक सौरभ सिंह और पूर्व विधायक चुन्नी लाल साहू से दोनों वर्ग खासा नाराज है जिसका भाजपा और कांग्रेस को भारी पड़ सकती है जबकि नए और शिक्षित चेहरे होने के कारण आनंद गिरि का सीधा टक्कर वर्तमान विधायक और कांग्रेस पार्टी से होगी।

Back to top button