Friday, March 29, 2024
Homeसक्तीसात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन

सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,सक्ती

रामबाई कन्हैया लाल साहू कला एवं विज्ञान महाविद्यालय एवँ वैदिक कॉन्वेंट स्कूल हसौद की एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) इकाई की ओर से चल रहा सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन हो गया। डॉ. अलका साहू की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सप्ताह भर चले कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी गई।
इस दौरान स्वयंसेवकों ने अपने दैनिक दिनचर्या की पूर्ण रूप से पालन करते हुए सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। एनएसएस अधिकारी प्रो पीताम्बर राय ने सप्ताह भर चले कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। नर्सिंग प्रसाद यादव ने बतौर मुख्य अतिथि ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में प्रत्येक व्यक्ति की अपनी भूमिका होती है। छात्र जीवन वह भी एनएसएस और एनसीसी से जुड़े विद्यार्थियों की समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही ज्यादा रहती है इसलिए इस प्रकार के शिविर अनुशासन में जीना और अपने कर्तव्यों का बोध कराते हैं। उन्होंने सभी से प्रकृति के साथ जुड़े रहने की आवश्यकता पर बल दिया।
इसी कड़ी में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महाविद्यालय की प्राचार्य डा.अलका साहु ने शिविर के दौरान किए गए कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में कुशल कश्यप,सुरेन्द्र भार्गव,प्रदीप निराला,हेमंत साहू,श्रीमती राधिका जायसवाल,(सरपँच),मंच पर विराजमान थे.अंतिम में समापन के दौरान बाहर से आये हुए अतिथियों तथा ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती राधिका जायसवाल को एनएसएस परिवार की ओर से साल,श्रीफल एवँ सील्ड से सम्मानित किया गया.सम्मान की इसी कड़ी में विशेष सहयोग के रूप में कन्हैया जायसवाल(शिक्षक),देवेन्द्र निराला को सम्मानित किए.साथ ही साथ सभी स्वयंसेवकों को प्रशस्ति पत्र एवँ मेडल देकर सम्मानित किया गया.इस अवसर पर सहा. कार्यक्रम अधिकारी-हरीश चौहान,वैदिक कान्वेंट(यादव),करुणा टन्डेल,वर्षा साहू,रिपेन्द्र साहू,मोहन धिरहे,राजकुमार कश्यप,सोनू बैरागी,देव जांगड़े,रोशन सोनी,ओमकार,श्रवण जायसवाल,मुकेश जांगड़े,सोनू बरेठ,राजेश खूंटे,खेमराज कश्यप,कीर्तन भारद्वाज,शिवानी नारंग,निशा आदित्य,करण रत्नेश,दुर्गेश कोशले,उदिशा कठौतिया,कविता जांगड़े,ललिता,अंजू साहू,कुमकुम कुर्रे सहित समस्त स्टॉप तथा शिविरार्थी गण उपस्थित थे।।

Jajwalya News
Jajwalya Newshttps://jajwalyanews.com/
देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। Email : newsjajwalya@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular