युवा काग्रेस जांजगीर चांपा विधानसभा एलआईसी आफिस चांपा के सामने धरना देकर पैदल यात्रा।

<strong>@ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा।</strong>
युवा कांग्रेस जांजगीर चांपा विधानसभा अध्यक्ष पंकज शुक्ला के नेतृव में अडानी मामले में जेपीसी जांच की मांग करते हुए युवा काग्रेस जांजगीर चांपा विधानसभा एलआईसी आफिस चांपा के सामने धरना देकर पैदल यात्रा करते हुए विरोध प्रदर्शन किया और महामहिम राष्ट्रपति जी से जेपीसी जांच की मांग की गई जिसमें मुख्य रूप से युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रिंस शर्मा, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव गौरव सिंह, प्रदेश सचिव सुरेश देवागन एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नगर पालिक अध्यक्ष जय थवाईत,धीरेंद्र बाजपई, अमरजीत सिंह सलूजा,सुनील साधवानी,उपकार सिंह ढिल्लो, नागेंद्र गुप्ता, डुग्गू प्रधान, टुक्कू कैवर्त, लता श्रीवास, दुर्गा कुर्रे, हरीश पांडे, अखिलेश कोमल पांडे, हीरा उपाध्याय,युवा कांग्रेस से भूपेंद्र यादव, जय सेवायक, विनोद चक्रवर्ती,लाला जायसवाल,जितेंद्र सिंह, भोलू यादव,कृष्ण कुमार खरे, टिकेंद्र यादव,शैलेंद्र चौहान, सागर पटेल,संजय यादव,सौरभ सिंह,संस्कार राठौर, आशीष कसेर, आशीष यादव,मंगल बरेठ एवं सैकड़ों की संख्या में युवा कांग्रेस जांजगीर चांपा विधानसभा के सदस्य उपस्थित रहे l












