Friday, April 19, 2024
Homeजांजगीर चांपाNH निर्माण में ठेकेदार की मनमानी चरम पर लोग हो रहे हैं...

NH निर्माण में ठेकेदार की मनमानी चरम पर लोग हो रहे हैं हादसे के शिकार,प्रशासन की लगाम ढील।

@कैलाश कश्यप जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा।

जिला मुख्यालय में इन दिनों राष्ट्रीय राजमार्ग 49 में सड़क निर्माण कार्य तो चल रही है लेकिन ठेकेदार द्वारा लापरवाही की हद पार कर रहे है सड़क बनाते समय कई जगह सड़क के किनारे डेढ़ से दो फीट गड्ढे के हो जा रहे जिसके वजह से कई बाइक वाले को साइड देने या साइड से उतरने चढ़ने में हादसे के शिकार हो रहे हैं


तो वही चौक चौराहों के पास तितर-बितर सामाग्री बिखरे पड़े है सड़क भी गुणवत्ता हीन बन रही सड़क के कुछ भाग को फिनिशिंग करने बाद NH माप अनुसार नहीं है गाड़ी हिल रहा जबकी चलने में जंप भी हो रहा सड़क के निर्माण में ठेकेदार द्वारा कई तरह की लापरवाही बरता जा रहा है 1 से 2 दिन काम चलने के बाद सप्ताह भर गायब हो जाते हैं मशीन के साथ-साथ ठेकेदार जिससे राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है वहीं प्रशासनिक अधिकारी के लगाम ढीले पड़ रहे हैं 1सप्ताह के कार्य को महीनों भर खींचा जा रहा जिसके वजह से शहरवासी काफी आक्रोशित दिखाई दे रहे हैं बहरहाल देखने वाली बात यह होगी कि NH ठेकेदार पर जिम्मेदार कब लगाम लगा पाएगी या इसी तरह ढील देकर ठेकेदार की बल्ले बल्ले करने में सहयोग करता रहेगा।

फाटक के खुलते ही दोनो तरफ से वाहनों के आवागमन से हादसा बना रहता डर।

ओवरब्रिज खोखसा के पास वाई आकार के सड़क निर्माण होने थे जिससे हादसा न हो और यातायात बाधित ना हो लेकिन ठेकेदार द्वारा इस कदर लापरवाही बरती गई है ग्राम वासियों के कहने के बाद भी ठेकेदार और जिम्मेदार के कान मे जुंह तक नहीं रेंगा और जो भी जोबी पहुंच मार्ग की ओर सड़क को सीधा नहीं किया गया जिसके कारण कई लोग गिरते पड़ते हैं कईयों के हाथ पैर टूटे हैं और कुछ समय पहले क्योंकि जान भी चली गई है इस बारे में ठेकेदार द्वारा सहित जिम्मेदार को अवगत कराया गया था बावजूद उसके थोड़े से कार्य कर देने से बड़ी घटना को रोका जा सकता था लेकिन अब तक उस पर किसी तरह कार्य नहीं किया गया जिससे आवागमन सुचारू रूप से हो सके। पहुंच मार्ग से जोबी गांव के हजारों लोग आवागमन करते है साथ ब्रिज के किनारे से बिरगहनी,मुख्यमार्ग से हॉस्पिटल कॉलेज सहित पीथमपुर लोग जाते है।

इस संबंध में NH प्रभारी इंजीनियर विजय साहू से बात किया गया तो उनके द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर सुधारने की बात कही गई कार्य की गुणवत्ता पूर्वक किया जाएगाचूंकि यातायात ट्रैफिक अधिकता के कारण रात्रि में कार्य कराया जा रहा है ऊपर एक लेयर बचा है जिससे फिनिसिंग किया जायेगा लोगों की शिकायत का मौका नहीं मिलेगा साइड में बने गड्ढे को जल्द फीलिंग किया जाएगा।

Jajwalya News
Jajwalya Newshttps://jajwalyanews.com/
देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। Email : newsjajwalya@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular