संकटमोचन हनुमान जी करते हैं सबकी मनोकामना पूरी-आचार्य जितेन्द्र तिवारी।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::बिर्रा- चैत्र शुक्ल पक्ष पूर्णिमा को हनुमान जन्मोत्सव पर समस्त ग्रामवासियों द्वारा गांव में काम-धंधा बंदकर गांव व क्षेत्र की खुशहाली के लिए चिरंजीवी भगवान हनुमान जी पर सिंदूराभिषेक जनेऊ विशेष रोठ प्रसाद का भोग लगाया जाता है।हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आचार्य पं जितेन्द्र तिवारी (बिर्रा)द्वारा यज्ञ-हवन-पूर्णाहुति के साथ क्षेत्र की खुशहाली के प्रार्थना करते हुए कहा कि ढभराखुर्द में भूफोड दक्षिणमुखी हनुमान जी संकटमोचन है। यहां हर मंगलवार और शनिवार को दूर दूर से श्रद्धालु पहुंचकर अपनी मनोकामना पूरी करते हैं। उन्होंने कहा कि यहां जो भी भक्त दरबार में पहुंचते हैं उनका हर संकट दूर होता है।आज हनुमान जन्मोत्सव पर दूर दूर से श्रद्धालु पहुंचे।वहीं जय बजरंग दल डभराखुर्द द्वारा डीजे की धुन पर भब्य शोभायात्रा निकाली गई व न ग्रामभ्रमण कर खीर प्रसाद का वितरण किया गया।इस अवसर पर यज्ञाचार्य पं जितेन्द्र तिवारी, सहयोगी रघुनाथ दास वैष्णव, पुरूषोत्तम दास वैष्णव,अंकूर वैष्णव, मुख्य यजमान मनहरलाल पटेल सपत्निक,शिवनाथ पटेल, लखनलाल चंद्रा, सरपंच रमेश पटेल, रूपनारायण,सुदामा, रामकृपाल, मोतीलाल पटेल,अशोक सोनी,बिहारी कश्यप,कृष्णो,मुरित,सुरेश, सुरेन्द्र, गंगाप्रसाद,गोरेलाल, घनश्याम सहित राजमहल बिर्रा परिवार के सदस्य शामिल हुए। संध्याकालीन समय में रामायण का आयोजन किया गया।
टीप फोटो संलग्न











