आपदा को अवसर में बदलने वाला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष के खिलाफ हुआ मामला दर्ज।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर चांपा
जब कानून और संविधान सुरक्षा सहित अपराधियों के खिलाफ निष्पक्ष कार्यवाही कराने की शपथ लेने वाले निकले चोर औरों की क्या उम्मीद लगाएं जी हां ऐसे ही एक जांजगीर चांपा जिले के नवागढ़ ब्लॉक में फर्जी तरीका से घटना को अंजाम देने से पहले कारनामा पकड़े जाने से कानून के रखवाले सहित वकील संघ को शर्म से झुका दिया है प्राकृतिक आपदा से मौत होने पर सरकार की ओर से मिलने वाली सहायता राशि पाने के लिए नवागढ़ तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष तुलसीराम धृतलहरे ने कलेक्टोरेट में आरबीसी देखने वाले प्रभारी अधिकारी व शाखा के लिपिक का फर्जी हस्ताक्षर कर प्रकरण तैयार कर तहसील कार्यालय जांजगीर में भुगतान के लिए प्रकरण प्रस्तुत किया।
कार्यालय के जावक पंजी से मिलान किया गया तो कर्मचारियों को शक होने पर तस्दीक के लिए प्रकरण को कलेक्टोरेट भेजे, वहां भी मिलान किया गया तो फर्जी प्रकरण प्रस्तुत कर राशि निकालने की कोशिश का मामला सामने आया। तहसीलदार पवन कोसमा एफआईआर कराने के लिए कोतवाली में बैठे रहे, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है।












