स्वर्णकार समाज समिति द्वारा श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ भव्य शोभा यात्रा 300 महिलाएं शोभायात्रा के साथ भीमा तालाब से अग्रसेन भवन पहुंची।

@ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज,जांजगीर–चांपा।
स्वर्णकार समाज समिति द्वारा श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ कथा सप्ताह के आयोजन के पहले दिन स्वर्णकार समाज की 300 से अधिक महिलाओं ने भीमा तालाब से कलश लेकर कचहरी चौक, नेताजी चौक, होते हुए अग्रसेन भवन पहुंची। शोभायात्रा भीमा तालाब से भव्य बाजे गाजे के साथ रैली के रूप में निकली। शोभायात्रा में कथावाचक भागवताचार्य दीदी सविता गोस्वामी भगवान राधे कृष्ण के रूप में तैयार बच्चो के साथ रथ में सवार होकर नगरवासियों को अपना आशीर्वाद प्रदान कर रही थी। शोभायात्रा की भव्यता देख नगर के लोगो का मन प्रफुल्लित हो गया। सभी ने स्वर्णकार समाज समिति की भूरी भूरी प्रशंशा की।
शोभायात्रा अग्रेसन भवन पहुंची जहा यात्रा में सम्मिलित महिलाओं के कलश को कमरे में व्यवस्थित रखा गया। तत्पश्चात रथ में सवार श्रीमद भागवत महापुराण कथा एवम भगवताचार्य को रथ से सम्मान के साथ नीचे उतारकर भवन के अंदर ले जाया गया। वहीं समाज की महिलाओं ने शोभायात्रा और कथा में सम्मिलित सभी लोगों का आरती कर और तिलक लगाकर स्वागत किया। तत्पश्चात श्रीमद भागवत महापुराण को व्यासपीठ पर स्थापित कर सभी ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया।
जांजगीर-नैला रोड स्थित अग्रसेन भवन में 03 जनवरी से लेकर 10 जनवरी तक आयोजित है। स्वर्णकार समाज के कोरोनाकाल से अब तक मृत दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए यह आयोजन कराया जा रहा है।
व्यासपीठ में अपनी रसमयी ओजस्वी वाणी द्वारा भागवतवक्ता पूज्य दीदी सविता गोस्वामी जी (वाराणसी) द्वारा भक्तजनों को कथा का मधुर रसपान कराया जा रहा है। समाज के लोगों ने सभी भक्तजनों से आग्रह किया है वे कथा रसपान कर अपने जीवन को अनुग्रहित करें।
भव्य शोभा यात्रा के साथ भीमा तालाब से अग्रसेन भवन पहुंची यात्रा
स्वर्णकार समाज की 300 महिलाएं शोभायात्रा में हुई सम्मिलित
जांजगीर-चांपा। स्वर्णकार समाज समिति के तत्वावधान में जांजगीर के अग्रसेन भवन में श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ कथा सप्ताह का आयोजन भव्य शोभायात्रा के साथ प्रारंभ हुआ।
स्वर्णकार समाज समिति द्वारा श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ कथा सप्ताह के आयोजन के पहले दिन स्वर्णकार समाज की 300 से अधिक महिलाओं ने भीमा तालाब से कलश लेकर कचहरी चौक, नेताजी चौक, होते हुए अग्रसेन भवन पहुंची। शोभायात्रा भीमा तालाब से भव्य बाजे गाजे के साथ रैली के रूप में निकली। शोभायात्रा में कथावाचक भागवताचार्य दीदी सविता गोस्वामी भगवान राधे कृष्ण के रूप में तैयार बच्चो के साथ रथ में सवार होकर नगरवासियों को अपना आशीर्वाद प्रदान कर रही थी। शोभायात्रा की भव्यता देख नगर के लोगो का मन प्रफुल्लित हो गया। सभी ने स्वर्णकार समाज समिति की भूरी भूरी प्रशंशा की।
शोभायात्रा अग्रेसन भवन पहुंची जहा यात्रा में सम्मिलित महिलाओं के कलश को कमरे में व्यवस्थित रखा गया। तत्पश्चात रथ में सवार श्रीमद भागवत महापुराण कथा एवम भगवताचार्य को रथ से सम्मान के साथ नीचे उतारकर भवन के अंदर ले जाया गया। वहीं समाज की महिलाओं ने शोभायात्रा और कथा में सम्मिलित सभी लोगों का आरती कर और तिलक लगाकर स्वागत किया। तत्पश्चात श्रीमद भागवत महापुराण को व्यासपीठ पर स्थापित कर सभी ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया।
जांजगीर-नैला रोड स्थित अग्रसेन भवन में 03 जनवरी से लेकर 10 जनवरी तक आयोजित है। स्वर्णकार समाज के कोरोनाकाल से अब तक मृत दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए यह आयोजन कराया जा रहा है।
व्यासपीठ में अपनी रसमयी ओजस्वी वाणी द्वारा भागवतवक्ता पूज्य दीदी सविता गोस्वामी जी (वाराणसी) द्वारा भक्तजनों को कथा का मधुर रसपान कराया जा रहा है। समाज के लोगों ने सभी भक्तजनों से आग्रह किया है वे कथा रसपान कर अपने जीवन को अनुग्रहित करें।












