Tuesday, April 23, 2024
Homeसक्तीगर्मी से पहले ही शिकारीनार में भीषण पेयजल संकट गहराया, ग्रामीणों की...

गर्मी से पहले ही शिकारीनार में भीषण पेयजल संकट गहराया, ग्रामीणों की समस्या पर जि़म्मेदार को नहीं कोई सरोकार।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की, सक्ति

जैजैपुर – नवीन जिला सक्ति के विकासखंड जैजैपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत भोथीडीह के आश्रित ग्राम शिकारीनार में बीते कई वर्षों से ग्रीष्म ऋतु प्रारम्भ होते ही जलस्तर घटने और गाँव में लगे बोरिंग जिनसे अधिकतर ग्रामीण पीने का पानी प्राप्त करते हैं उन बोरिंग के खराब होने के कारण

भारी पेयजल समस्या देखने को मिल रही है लोग किसीके घर में लगे निजी बोर से पानी मांगते हैं कई बार तो उनको पानी मिल भी जाती है लेकिन निजी बोर से पानी प्राप्त कर पाना ज्यादातर मामलों में एक टेढ़ी खीर के समान हो जाती है , यूं तो शिकारीनार में पेयजल संकट होना आम बात रही है हालाँकि लगभग एक वर्ष पहले पीएच और क्रेडा़ विभाग द्वारा 7300000/- तिहत्तर लाख रुपयों की लागत से गाँव में तीन नग सोलर पैनल संचालित मिनी ट्यूबवेल लगाया गया है।

लेकिन विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के लापरवाही और भ्रष्टाचार के कारण गाँव में कहीं भी पानी की आपूर्ती नहीं हो पा रही है जबकि पीे एच ई की ओर से गाँव में संचालित सभी बोरिंग खस्ताहाल हैं जिनसे पानी की कोई उम्मीद बाकी नहीं है ,कुछ दिन पूर्व ग्रामीणों की शिकायत पर उप अभियंता द्वारा ग्राम पहुंचकर प्रत्यक्ष रूप से ग्रामीणों की समस्या देखा और परखा था और गाँव के डिपरीपारा में खराब पड़े पांच बोरिंग को तुरन्त बनवाने का आश्वासन दिया था लेकिन लापरवाही का आलम यह है कि अब ना तो नल जल और ना ही बोरिंग ही चल पा रहे हैं जिससे अब ग्रामीण काफी आक्रोश में नजर आ रहे हैं ।

Jajwalya News
Jajwalya Newshttps://jajwalyanews.com/
देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। Email : newsjajwalya@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular