जांजगीर चांपा
अंचलवासियो को रंगो की त्यौहार होली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी नेता प्रतिपक्ष चंदेल ने।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर चांपा
जांजगीर-चाम्पा क्षेत्र के विधायक एवं छ.ग. विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने प्रदेश के सभी नागरिकों को होली के महापर्व की हार्दिक बाधाई एवं शुभकामनाएं दी है। अपने बधाई संदेश में उन्होंने कहा है कि रंगों व गुलालों का यह पर्व समाज में समता, ममता व समरस्ता के भाव को प्रगट करता हैं, सभी एक सूत्र में बंधकर इस पर्व को उल्लास पूर्वक वातावरण में हम सब लोग मनाते हैं उन्होंने प्रदेश के सभी नागरिकों को होली की बधाई एवं शुभकमानाएं देते हुए विनम्र अपील की है कि होली का पर्व शांति व सौहार्द्र से मनाएं, हर्बल रंगो व गुलाल का प्रयोग करे, हरे-भरे वृक्षों को न काटे तथा पानी को व्यर्थ न बहाएं। उन्होंने शांति व सौहार्द्र के साथ होली मानने का आग्रह सभी लोगों से किया है।












