जांजगीर चांपा

कल जाज्वल्य देवलोक महोत्सव में नहीं पहुंचेंगे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय,,

 

@विजय दुबे जाज्वल्य न्यूज़ जांजगीर चांपा::मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 25वां वर्ष में होने वाले जाज्वल्यदेवलोक महोत्सव में शिरकत करने की बात पिछले एक सप्ताह से लगातार चर्चा में थे लेकिन आनन फानन में उनका जांजगीर दौरा कैंसिल हो गया और मुख्यमंत्री के हाथों होने वाले भूमि पूजन और लोकार्पण कार्य भी अब होते नहीं दिखाई दे रहे हैं और शहर के साथ-साथ ग्रामीण तपके के लोग मुख्यमंत्री को पहले बार देखने से वंचित रह गए और लोगों में मायूसी छा गया है जिसके लिए प्रशासन ने कड़ी मेहनत कर तैयारी पूरी कर ली थी अब देखने वाली यह बात होगी कि जांजगीर चांपा जिला को मुख्यमंत्री के बिना किस तरह सौगात मिलेगी निश्चित ही मुख्यमंत्री का दौरा कैंसिल होने के बाद राजनीतिक गलियारा में चर्चा आग की तरह फैल गई और कई तरह चर्चा होने लगी विधानसभा चुनाव में जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र के 8 विधानसभा में कांग्रेस को जीत मिली थीं और भाजपा मुक्त विधायक लोकसभा क्षेत्र हो गए जबकि आज हुए पेश बजट में वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा जांजगीर चांपा के लिए किसी तरह की विशेष उपहार नहीं दिया गया जबकि वह एक सप्ताह पहले ही जांजगीर चांपा जिला के प्रभारी मंत्री बने हैं पूर्व में जांजगीर चांपा की यथा स्थिति को भली भांति पहचानते हैं जांजगीर चांपा जिला की मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जांजगीर चांपा जिला के सबसे चहेते  कलेक्टर में से एक रहे हैं निश्चित रूप से प्रभारी मंत्री बनने के बाद जांजगीर चांपा के निवासियों के मन में जिला विकास की रथ में दौड़ने की सपना संजोए है लेकिन प्राथमिक स्तर पर यह सिर्फ धरा का धरा रह गया है अब देखने वाली यह बात होगी कि कल वित्त मंत्री और जांजगीर चांपा के प्रभारी मंत्री पुर्व ias ओपी चौधरी महोत्सव में शिरकत करेंगे या नहीं हालांकि इस बात का अभी किसी तरह की प्रोटोकॉल या निर्देश जारी नहीं हो पाया है, हालांकि यह महोत्सव अब तक कांग्रेसी गुर्गे के इर्द-गिर्द घूमती रही है, और राजनीति आरोप प्रत्यारोप को बरकरार रखते हुए कांग्रेसी नेता ने प्रशासन पर निमंत्रण नहीं मिलने एवं नजरअंदाज करने का आरोप भी लगा रहे हैं अब उन कांग्रेसीयों को मुख्यमंत्री का महोत्सव में नहीं आना चर्चा में बने रहने का बड़ा मौका दे गया।

 

Back to top button