सप्ताह भर में बढ़ गए ढाई गुना कोरोना के मरीज।
जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::कोरबा जिले में कोरोना मरीजों को संख्या में फिर से बढ़ोतरी होने लगी है। सप्ताह भर पहले मरीजों की संख्या 13 थी वह बढ़कर 31 हो गई है जो बीते सप्ताह की तुलना में ढाई गुना अधिक है।
संक्रमितों में 11 मरीज कोरबा, 16 कटघोरा, तीन करतला और एक पाली विकासखंड से हैं। 31 संक्रमित मरीजों में 12 कोविड अस्पताल में दाखिल हैं। शेष 19 मरीज होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।
जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में जिस रफ्तार से बढ़त होने लगी है, उससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। संक्रमण के शुरुआती दौर से लेकर अब तक 54445 लोग संक्रमित हो चुके हैं इनमें 53530 स्वस्थ्य हो चुके हैं। संक्रमण से 884 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमण में जिस तरह से बढ़त हो रही है उसे कोविड नियम की उपेक्षा का परिणाम माना जा रहा है। पाली और करतला विकासखंड के संक्रमण मुक्त होने से जिला स्वास्थ्य विभाग राहत की सांस ले रहा था। दोनों ही विकासखण्ड में संक्रमण की वापसी ने स्वास्थ्य विभाग के लिए फिर से समस्या खड़ी कर दी है। जिले भर में टीकाकरण कहै काम जारी है।
जिला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरबा और करतला विकासखण्ड में शत प्रतिशत लोगों को कोविड टीका का पहला डोज लग चुका है। इसके बावजूद भी यहां संक्रमितों क होना कोविद नियम उल्लंघन की लापरवाही को दर्शाता है अन्य विकासखंडों में भी पूर्ण टीकाकरण के लिए जिला प्रशासन की ओर से टीका लगाने का महाभियान चलाया जा रहा है, लेकिन संक्रमण में हो रही बढ़ोतरी जिले के लिए फिर से खतरे का सबब साबित हो रहा। उससे भी चिंता का विषय यह है कि इ एस आई सी अस्पताल में भर्ती किए गए मरीजों में तीन गंभीर हैं। ऐसे में मृतकों की संख्या में बढ़त की संभावना है। जिला प्रशासन ने भले ही सार्वजनिक जगहों शत प्रतिशत उपस्थिति की छूट दे दी है लेकिन कोविड नियम पालन कराने में सख्ती नहीं बरते जाने से संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।