News

ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी में हुआ किड्स प्रारंभ।

जांजगीर-चांपा: :जाज्वल्य न्यूज़:: ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जाँजगीर में दिनाँक – 22/11/2021 को विद्यालय के प्राचार्या श्रीमति सोनाली सिंह व डायरेक्टर श्री आलोक अग्रवाल जी के सानिध्य में ब्रिलियंट किड्स का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम की शुरूआत मॉं सरस्वती के मूर्ति पर दीप प्रज्ज्वलीत कर तथा कक्षा 6 एवं 7 के बच्चों द्वारा स्वागत गीत गा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती लीना कोसम (ए.डी.एम, जाँजगीर) तथा विशेष अतिथिओं के रूप में श्री प्रदीप पाटले (जिला पंचायत सदस्य), डॉ. दीपक अग्रवाल और डॉ. विष्णु पैगवार जी व डॉं खैरवार जी थे। सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ से अभिवादन स्कूल के शिक्षिकाओं द्वारा किया गया..

सभी प्री-प्रायमरी के अभिभावक अपने बच्चों के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमति सोनाली सिंह द्वारा सभी अभिभावकों यह को विश्वास दिलाया गया कि हम आपके बच्चों की सुरक्षा एंव स्वस्थ्य का पूरा-पूरा ध्यान रखेगें और सरकार द्वारा कोविड-19 के दिए गए निर्देशों का पालन करेगें। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सभी वरिष्ठ एवं विशेष अतिथिओं और सभी अभिभावकों व नन्हें-मुम्हें बच्चों के साथ ब्रिलियंट किड्स का रिबन काटकर शुभारंभ किया गया। ब्रिलियंट किड्स के सभी पैरेन्ट्स द्वारा अपने अपने नन्हे मुन्ने बच्चों को प्रथम स्कूल आगमन की तस्वीरों को अपने कैमरों में सुनहरी यादों की निशानी बतौर लिया तथा अपने बच्चों के साथ साथ उनके क्लास रूम में बैठकर सेल्फ़ी लिया गया और अपने बचपन की यादों को पुनः ताज़ा किया गया..।स्कूल डायरेक्टर आलोक अग्रवाल ने सभी पैरेन्ट्स को कहा कि अब आप अपने बच्चों के साथ पुनः अपने बचपन को सहेजते हुये इन्हें इनकी मंजिल को पाने में सहायक सिध्द बनें । मुख्य अतिथि लीना कोसम, ए डी एम जॉंजगीर व विशेष अतिथि डॉं दीपक अग्रवाल, डॉं विँष्णु पैगवार व डॉं खैरवार ने एवं समस्त पैरेन्ट्स ने ब्रिलियंट किड्स के शुभारंभ पर अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित की..!!

इस कार्यक्रम के संचालन सुश्री प्रीति बाला सिंह द्वारा किया गया और आभार प्रदर्शन श्रीमति अंजू चतुर्वेदी द्वारा किया गया।

Back to top button