पंडित जवाहर लाल नेहरु महाविद्यालय और राधा कृष्णा शिक्षण समिति नवागढ़ के छात्रा, छात्रओ ने स्वच्छता का लिया संकल्प।
जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::पंडित जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय एवं राधाकृष्ण शिक्षा समिति नवागढ़ के संयुक्त तत्वावधान में २० नवम्बर 2021 को स्वच्छता कार्य योजना पर अभिमुखीकरण कार्यक्रम किया गया । जिसकी शुरूआत महाविद्यालय के संचालक महोदय श्री विनोद कुमार अग्रवाल व उप प्राचार्य श्री प्रदीप कुमार श्रीवास की उपस्थिति मे सभी अध्यापक व विद्यार्थियों के द्वारा स्वच्छता कार्य योजना में अपना संम्पूर्ण योगदान प्रदान करने के लिए ” शपथ ” लेकर किया गया।
राधाकृष्ण शिक्षा समिति के उप प्राचार्य बबीता मधुकर के द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय के संचालक महोदय वी.के. अग्रवाल ने स्वच्छता का जीवन में महत्व को बताते हुए “अपना कचरा स्वयं उठाओ ” का संदेश दिया और स्वच्छता बनाए रखने के लिए छात्र – छात्राओ को प्रेरित किया । इस योजना के अंतर्गत महाविद्यालय मे जल प्रबंधन , अपशिष्ट प्रबंधन , हरियाली प्रबंधन एवं स्वच्छता का कार्य किया जाएगा । इस कार्यक्रम में सभी विभागों ने अपना कार्यभार ग्रहण किया । इस योजना की समन्वयक भौतिक शास्त्र विभाग की प्रो . शिवांजली सारथी को बनाया गया है ।