एक दंपती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. दोनों की लाश शुक्रवार शाम उनके ही घर में लटकी मिली।
जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::अंबिकापुर. एक दंपती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. दोनों की लाश शुक्रवार शाम उनके ही घर में लटकी मिली. पुलिस को मौके से दो अलग-अलग सुसाइड नोट मिले हैं. जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र में स्टेट बैंक मेन ब्रांच के पीछे रहने वाले विवेक गुप्ता (46) एक निजी कंपनी में कर्मचारी थे. वह पत्नी श्वेता गुप्ता (42) के साथ मकान के फर्स्ट फ्लोर पर रहते थे. जबकि ग्राउंड फ्लोर पर उनका छोटा भाई अपने परिवार के साथ रहता है. विवेक और श्वेता की शादी को करीब 20 साल हो चुका था, लेकिन उनको कोई बच्चा नहीं था.
पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात से दंपती को किसी ने घर से निकलते नहीं देखा था. जब घर से बदबू आई तो विवेक का छोटा भाई ऊपर देखने के लिए पहुंचा, लेकिन दरवाजा बंद था. उसने काफी देर दरवाजा खटखटाया, लेकिन जब कोई जवाब नहीं मिला तो उसने पुलिस को सूचना दी. बाद स्थानीय लोगों के सामने लॉक तोड़कर पुलिस अंदर घुसी. अंदर बेडरूम में विवेक का शव फांसी से लटक रहा था, जबकि उसकी पत्नी का शव किचन में लटका हुआ था. मौके से दो सुसाइड नोट भी मिले हैं. पुलिस अभी जांच करने की बात कहकर उसमें क्या लिखा है, इस बारे में बता नहीं रही है।