Saturday, April 20, 2024
Homeधमतरीछत्तीसगढ़ में कोरोना के नए वेरिएंट ने ढाया कहर, सामने आए इतने...

छत्तीसगढ़ में कोरोना के नए वेरिएंट ने ढाया कहर, सामने आए इतने नए केश।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::छत्तीसगढ़ में शनिवार को कोविड के 44 नए केस सामने आए है।इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 10,06,942 हो गया है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह सूचना दी। राज्य में कोरोना वायरस से हुई मौतों का आंकड़ा 13,593 है। अधिकारी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 9,93,023 हो चुका है। शनिवार को 10 मरीजों को हॉस्पिटल से छुट्टी दी गई, जबकि 29 अन्य लोगों ने दिन के बीच अपने घर पर ही रहते हुए अपनी क्वारंटीन अवधि को पूरा कर लिया है। छत्तीसगढ़ में सक्रिय केसों का आंकड़ा 326 है।

 

उन्होंने बोला है कि शनिवार को सामने आए कुल 44 केसों में से रायपुर में 7 नए केस देखने को मिले है, जबकि धमतरी में 6 केस और दुर्ग में चार केस रिकॉर्ड किए जा चुके है। बाकी के 14 जिलों में कोई ताजा केस अब तक सामने नहीं आए है। इस बीच 24,839 नमूनों का परीक्षण किया गया, छत्तीसगढ़ में अब तक किए गए कोविड-19 परीक्षणों का आंकड़ा 1,43,59,658 हो चुका है।

 

प्रदेश में कोविड-19 के आंकड़े इस प्रकार हैं: कुल पॉजिटिव केस 10,06,942, नए केस 44, मरने वालों का आंकड़ा 13,593, ठीक हुए मरीजों का आंकड़ा 9,93,023, सक्रिय केस 326, शनिवार को हुए परीक्षण का आंकड़ा 24,839, अब तक कुल 1,43,59,658 परीक्षण या टेस्ट किया जा चुका है।

Jajwalya News
Jajwalya Newshttps://jajwalyanews.com/
देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। Email : newsjajwalya@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular