साहूकारो के कर्ज़ की तगादा से परेशान कांग्रेसी नेता ने परिवार सहित की आत्महत्या, चारों की मौत।

जांजगीर (बोंगापार): कर्ज़ से तंग आकर जांजगीर के बोंगापार में निवास करने वाले कांग्रेसी नेता पंचराम यादव ने अपने परिवार सहित ज़हर खा लिया, जिससे पूरे परिवार की मौत हो गई। यह दर्दनाक घटना जांजगीर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पंचराम यादव ठेकेदारी का काम करते थे और हाल ही में उन्होंने अपने बेटों के साथ मिलकर फेब्रिकेशन का काम भी शुरू किया था। लेकिन कर्ज़ के बोझ तले दबे होने के कारण परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था।
शुक्रवार रात को पंचराम यादव ने अपनी पत्नी और दो बेटों के साथ ज़हर सेवन कर लिया। उन्हें तुरंत बिलासपुर के सिम्स हॉस्पिटल में रेफर किया गया। लेकिन इलाज के दौरान शनिवार रात्रि पहले उनके बड़े बेटे नीरज यादव की मौत हो गई, और उसके बाद पंचराम यादव, उनकी पत्नी और छोटे बेटे की भी मौत हो गई।
इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।