News
दुर्गेश राठौर बने पुलिस अधीक्षक,लोकायुक्त मध्य प्रदेश।
जांजगीर की ब्लॉक कालोनी निवासी दुर्गेश राठौर, जो स्मृति शेष श्री इंद्रमण लाल राठौर के सुपुत्र हैं, को मध्य प्रदेश में पुलिस अधीक्षक, लोकायुक्त के पद पर पदस्थापित किया गया है। यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर उनके परिवार, मित्रों और शुभचिंतकों में हर्ष का माहौल है।
इस अवसर पर उनके बड़े भाई श्री संतोष राठौर, जो अफरीद वाटिका जांजगीर के निवासी हैं, ने श्री दुर्गेश राठौर को उनकी नई जिम्मेदारी के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। श्री संतोष राठौर ने कहा कि यह नियुक्ति उनके परिवार के लिए गर्व का विषय है और उन्होंने उम्मीद जताई कि श्री दुर्गेश राठौर अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ करेंगे।