खेल प्रभारी का शर्मनाक कृत्य, 3 साल पुराने टोपियों पर स्टिकर लगाकर अतिथि और खिलाड़ियों को किया गुमराह जिला के सम्मान को पहुंचाया ठेस होना चाहिए ऐसे लापरवाह पर कड़ी कार्यवाही।
जांजगीर-चांपा: 24वें राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा आयोजन के दौरान खेल विभाग में गंभीर अनियमितता का मामला सामने आया है। खेल प्रभारी पीएल पांडेय द्वारा अतिथियों और खिलाड़ियों को 3 साल पुरानी टोपियों पर नए स्टिकर लगाकर वितरित किया गया। इस घटना ने जिले की छवि को धूमिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।सूत्रों के मुताबिक, इस आयोजन के लिए नई टोपियों का ऑर्डर दिया गया था, लेकिन खेल प्रभारी ने चंद पैसे बचाने की नियत से पुरानी टोपियों को नए स्टिकर लगाकर बांट दिया। इस शर्मनाक हरकत ने खिलाड़ियों और अतिथियों को न केवल अपमानित किया, बल्कि जिले को भी शर्मसार कर दिया।पीएल पांडेय, जो कि वर्षों से खेल विभाग में काबिज हैं, का खेल विभाग पर गहरा प्रभाव है। पूर्व में भी उनके द्वारा की गई लापरवाहियों के कारण जिले को कई बार शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा है। माना जा रहा है कि उनके पास राजनीतिक संरक्षण है, जिसकी वजह से वे अब तक कार्रवाई से बचे हुए हैं। उनकी ये अनैतिक हरकतें जिले के खेल विभाग को दीमक की तरह कमजोर कर रही हैं।जैसे ही इस घटना का खुलासा हुआ, जिला प्रशासन और खेल विभाग में हड़कंप मच गया। जिला प्रशासन से मांग की जा रही है कि इस घटना पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाही की पुनरावृत्ति न हो। वही खेल सामग्री के नाम से पैसा बचा कर भष्टाचार कर पेट भरने के नियत से इस तरह के ओछी हरकत की गई है।
मीडिया द्वारा डीईओ से इस संबंध में सवाल करने पर पीएल पांडेय दिखे मामले पर पर्दा डालते।