जांजगीर चांपा
आज रात को होगा नगर के होनहार युवा विवेक अग्रवाल का कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम मे प्रसारण।

ब्यूरो रिपोर्ट जाज्वल्य न्यूज़ जांजगीर चांपा।
नगर के होनहार युवा विवेक अग्रवाल ने जांजगीर नैला का नाम रोशन करते हुए कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम मे अमिताभ बच्चन के सवालो का जवाब देते हुए आज रात को सोनी टीवी पर रात 9 बजे से दिखाई देंगे हाॅटसीट पर बैठकर वे अमिताभ बच्चन से बाते करते हुए नजर आऐंगे विवेक अग्रवाल पेशे से व्यवसायी है उनकी दुकान जांजगीर के डी डी प्लाजा मे महामाया मेटल के नाम से संचालित है विवेक शहर के पहले ऐसे व्यक्ति है जिन्होंने ये उपलब्धि हासिल की है कार्यक्रम दुसरे दिन 20 सितंबर को भी प्रसारित होगा उन्होने अपनी इस सफलता का श्रेय खाटु वाले श्याम बाबा और अपने माता पिता को दी है।