News

छत्तीसगढ़ के सबसे गरीब विधायक कहे जाने वाले रामकुमार यादव का लाखों रूपए नगदी के साथ हों रहा विडिओ वायरल।

ब्यूरो रिपोर्ट जाज्वल्य न्यूज़ ।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस राज में इन दिनो अधिकारी कर्मचारी हो या नेता,विधायक,मंत्री इन दिनों भारी भरकम नगदी के साथ दिखने का चलन काफी जोरो से चल रहा है 2018 विधानसभा चुनाव के दौरान पीएम आवास में रहकर सबसे गरीब विधायक होने का तमगा हासिल कर चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने सुर्खी बटोरा था लेकिन आज लाखों रुपए के नकदी केश के साथ होने का खूब वीडियो वायरल हो रहा है बीते महीने विधानसभा अध्यक्ष के सचिव दिनेश शर्मा द्वारा नगदी नोटों का बंडल लेने का भी वीडियो खुब वायरल हुआ था अभी मामला ठंडा भी नही हुआ था कि यह विडिओ कांग्रेस के लिए सिर दर्द बन गया है।

गरीब विधायक के ऊपर बीजेपी यूथ आइकॉन ओपी चौधरी ने तंज कसते हुए कहा कि कभी प्रधानमंत्री आवास में रह रहे विधायक आज लाखों रुपए के नकदी केश के साथ दिख रहे हैं इससे स्पष्ट होता है कि कांग्रेस राज के बीते 5 साल में खूब भ्रष्टाचार हुआ और आम जनता की पैसा की लूट हुआ है जिसका साक्षात प्रमाण नगदी नोटों के बंडल से साबित हो रहा है इन दिनों अधिकारी कर्मचारी सहित अब नेता विधायक मंत्रियों का काला कारनामा उजागर हो रहा है वही विडिओ को पोस्ट करने के बाद ओपी चौधरी कहा कि हो सकता है कोयला वाले विडिओ की तरह मुझपर एफआईआर कराएगी या सीबीआई को नोट का बंडल को सौंपने हिम्मत दिखायेगी ये तो समय ही बताएगा।

वायरल विडिओ  कहां और कब का इसका पुष्टि जाज्वल्य न्यूज़ नही करती।

Back to top button