जांजगीर चांपा

पटवारी शोभनाथ पाण्डेय को अशोभनीय कार्य के लिए एसडीएम ने किया निलंबित।

ब्यूरो रिपोर्ट जाज्वल्य न्यूज़ जांजगीर चांपा।

कर्मचारियों को शासन प्रशासन का भय और चिंता नहीं उन्हें सिर्फ पैसे से मतलब है जिन कार्यों के लिए उन्हें सरकार मोटी रकम देती है उस पर भी पेट नहीं भरता और अनैतिक कार्य करते अवैध वसूली को बड़ा हथियार बना लेते हैं ऐसे कर्मचारी शासन प्रशासन के नाम को धूमिल तो करते ही हैं साथ ही गरीब वर्ग के हितग्राहियों को परेशान कर उसे रकम ऐंठते रहते हैं अकलतरा तहसील के हल्का नंबर 16 के पटवारी सोमनाथ पाण्डेय का भी कुछ इसी तरह उच्च अधिकारियों के बिना डर भय के किसान नारायण सिंह का केसीसी लोन के दस्तावेज में दस्तक करने के लिएb5000 के रिश्वत मांगा गया था और नहीं देने पर दस्तखत नहीं करने की धमकी भी दी गई थी और उच्च कार्यालय में शिकायत कर देने के बाद भी कार्रवाही नहीं होने की बात कहा जा रहा था ऐसा विडिओ शोशल मिडिया में जमकर वायरल हो रहा था वीडियो में संज्ञान लेते हुए एसडीएम अकलतरा ने निलंबित करते हुए उन्हें तत्काल आदर्श जारी कर प्रभाव से मुक्त कर दिए हैं।

Back to top button