Wednesday, May 15, 2024
Homeजांजगीर चांपाप्रदेश एवं क्षेत्र भर की माता बहनों को हरतालिका तीज की पीसीसी...

प्रदेश एवं क्षेत्र भर की माता बहनों को हरतालिका तीज की पीसीसी महासचिव इंजी.रवि पाण्डेय ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं।

ब्यूरो रिपोर्ट जाज्वल्य न्यूज़ जांजगीर चांपा।

ॐ नमः शिवाय। ॐ हराय नमः । ॐ महेश्वराय नमः । ॐ शम्भवे नमः। ॐ शूलपाणये नमः। ॐ पिनाकवृषे नमः। ॐ पशुपतये नमः।

सक्ति-भाद्रपद मास, शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज पर्व पर पीसीसी महासचिव इंजी.रवि पाण्डेय ने सभी तीजहारिन माता – बहनों को व्रत की सफलता और मनोकामना पूर्ति के लिये बधाई शुभकामनाएं दी है, छत्तीसगढ़ में हरतालिका तीज का विशेष महत्व है।राज्य में इसे तीजा कहा जाता है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। तीजा के एक दिन पहले’करु भात’ खाने की खास परंपरा है। तीज के दिन व्रत रखने वाली महिलाएं एक दिन पहले करेले की सब्जी और चावल खाती हैं.जिसके बाद कुछ भी नहीं खाती हैं। तीज व्रत के एक दिन पहले करेला इसलिए खाया जाता है, क्योंकि करेला खाने से कम प्यास लगती है। हरतालिका तीज का उपवास महिलाएं निर्जला होकर करती है। इस दिन करेला खाने का दूसरा कारण ये भी है कि मन की शुद्धता के लिए करेले की कड़वाहट जरूरी है, जिससे मन शांत हो जाता है।करती है। क्षेत्र की माता बहनों को अपने बधाई संदेश में कहा है कि हरतालिका तीज सौभाग्यवती महिलाओं का पौराणिक और पारंपरिक व्रत है। इस दिन भोलेनाथ और माता पार्वती का मिलन हुआ था। हरतालिका तीज का व्रत सबसे कठिन व्रतों में से एक है। इस व्रत में अन्न और जल का त्याग कर निर्जला किया जाता है। सुहागिन स्त्रियां व्रत रखकर पति की लंबी आयु की कामना करती हैं, व्रत रखकर माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा करती हैं, हरतालिका तीज का व्रत जीवन में ऊर्जा लाता है और नकारात्मक विचारों का नाश करता है, साथ ही कुंवारी कन्या भी इस व्रत को रखकर भगवान शिव की आराधना करती है।

Jajwalya News
Jajwalya Newshttps://jajwalyanews.com/
देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। Email : newsjajwalya@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular