Sunday, May 19, 2024
Homeजांजगीर चांपाजिला अस्पताल में चरमराई चिकित्सीय व्यवस्था घंटो भर रक्त बहाव में तड़पता...

जिला अस्पताल में चरमराई चिकित्सीय व्यवस्था घंटो भर रक्त बहाव में तड़पता रहा मरीज नहीं मिला आपात कालीन सुविधा,होगा स्वास्थ्य मंत्री से शिकायत।

ब्यूरो रिपोर्ट जाज्वल्य न्यूज़ जांजगीर चांपा।

ठाकुर छेदीलाल बैरिस्टर जिला चिकित्सालय जांजगीर चांपा में इन दिनों आपातकालीन चिकित्सा भगवान भरोसे चल रहा है अधिकारी कर्मचारी के संरक्षण में आपातकालीन चिकित्सा पूरी तरह चरमरा गई है ड्यूटी में रहने वाले कर्मचारी पूरी तरह मनमानी करने कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं आज सुबह एक मरीज दुर्घटना के शिकार हुए और वह इलाज कराने जिला अस्पताल पहुंचे तब उनकर हाथ में कट लग जाने के कारण घंटे भर रक्त बहता रहा जिसको मरीज द्वारा सूझबूझ दिखाते कपड़ो से बांधा रखा और और इन्तजार करता रहा फिर भी ईलाज ना हो सका चूंकि रात्रि ड्यूटी में लगे कर्मचारी छुट चूके थे और डे ड्यूटी वाले घुंघरू केवंट ड्रेसर जो बमनीहडीह ब्लॉक से रोज आना जाना करते हैं और हमेशा लेट पहुंचते है इससे प्रमाण होता है कि अधिकारी उनके ऊपर कितना मेहरबान है मरीज द्वारा सिविल सर्जन से लेकर अस्पताल प्रबंधन को फोन लगाने के बाद भी ड्रेसर नहीं पहुंचे अंततः आनन फानन में इंटरशीप कर रहें और dmf से लगे कर्मचारी ने ड्रेसर की भूमिका में मरीज के हाथ में 6 टांका लगाए जब डेढ़ घंटा का समय बीत गया था जब तक मरीज के हाथों लगातार रक्त का बहाव हो रहा था इस तरह नियमित कर्मचारी मनमाने हो चुके हैं और इंटरशिप कर्मचारी के भरोसे जिला अस्पताल का संचालन हो रहा है कई मरीज को आपातकालीन चिकित्सा पाने के लिए भारी जद्दोजहद का सामना करना पड़ता है ऐसे में जिम्मेदार अधिकारियों को सख्त कार्यवाही करने की जरूरत है जिससे चिकित्सा व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे।

 

मरीज ने अस्पताल व्यवस्था पर कई सवाल खड़ा किए और कहा कि अस्पताल व्यवस्था को सुधार करने के लिए अब स्वास्थ्य मंत्री तक शिकायत करने की बात कर रहे है।

Jajwalya News
Jajwalya Newshttps://jajwalyanews.com/
देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। Email : newsjajwalya@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular