News

सेजेस हसौद के विद्यार्थियों ने किया हीराकुंड बांध और तारामंडल उड़ीसा का शैक्षणिक भ्रमण।

 

हसौद: स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल, हसौद के मिडिल स्कूल के 59 छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक गतिविधि के तहत उड़ीसा के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों का भ्रमण कराया गया। यह भ्रमण 22 दिसंबर 2024 को आयोजित किया गया।

 

भ्रमण स्थलों की जानकारी

 

भ्रमण की शुरुआत सरायपाली स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के विज्ञान पार्क से हुई। विद्यालय के प्राचार्य गिरधारी नारायण साहू ने बताया कि विज्ञान पार्क में विज्ञान से संबंधित कई रोचक और शिक्षाप्रद आविष्कार प्रदर्शित किए गए हैं, जो विद्यार्थियों को खेल-खेल में विज्ञान समझने में मदद करते हैं।

इसके बाद विद्यार्थियों ने संबलपुर, उड़ीसा स्थित प्रसिद्ध हीराकुंड डेम का दौरा किया। शिक्षिका ज्योति पांडेय ने बताया कि हीराकुंड डेम दुनिया का सबसे लंबा मानव निर्मित मिट्टी का बांध है और इसे इंजीनियरिंग का एक अद्भुत चमत्कार माना जाता है। महानदी पर स्थित यह बांध भारत की जल संसाधन प्रौद्योगिकी का बेहतरीन उदाहरण है।

तारामंडल और मंदिर दर्शन

बरगढ़, उड़ीसा के तारामंडल का भ्रमण विद्यार्थियों के लिए बेहद रोमांचकारी रहा। तारामंडल में बच्चों ने खगोलीय घटनाओं और ग्रह-नक्षत्रों की रोचक जानकारियां प्राप्त कीं। इसके बाद विद्यार्थियों और शिक्षकों ने संबलपुर स्थित आदिशक्ति समलेश्वरी माता मंदिर में दर्शन कर माता का आशीर्वाद लिया।

शिक्षकों का विशेष योगदान

शैक्षणिक भ्रमण को सफल बनाने में शिक्षक सेवक प्रधान, समीर गबेल, पूजा खरे, मधुरिमा टंडेल, और ज्योति पांडेय का विशेष योगदान रहा। इस भ्रमण से विद्यार्थियों ने न केवल शैक्षिक ज्ञान अर्जित किया बल्कि ऐतिहासिक और प्राकृतिक स्थलों का अनुभव भी प्राप्त किया।

विद्यार्थियों में दिखा उत्साह

इस शैक्षणिक भ्रमण ने विद्यार्थियों को नए अनुभव और सीखने का अवसर दिया। बच्चों ने विज्ञान, इतिहास और संस्कृति के समृद्ध पहलुओं को समझा और इस यात्रा का भरपूर आनंद लिया।

Back to top button