जांजगीर चांपा

पेंडरखी संकुल में दो दिवसीय खेल उत्सव और बाल मेले का आयोजन संपन्न।

 

सरगुजा जिले के विकासखंड उदयपुर अंतर्गत संकुल पेंडरखी में दो दिवसीय खेल उत्सव और बाल मेले का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्राथमिक और माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया।

खेल उत्सव का उद्घाटन

कार्यक्रम का उद्घाटन ग्राम पंचायत पेंडरखी के सरपंच श्री कलम साय ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प और नारियल अर्पित कर किया। पहले दिन विभिन्न खेल विधाओं जैसे खो-खो, जलेबी दौड़, रस्साकशी, कुर्सी दौड़, और मटका फोड़ का आयोजन किया गया। इन खेलों में सात प्राथमिक शालाओं – पेंडरखी, पहाड़कोर्जा, जरहाडॉड़, झिंगझरिया, बकोई मुनदाराडाड़, खुज्जी के बच्चों ने भाग लिया। माध्यमिक स्तर पर मा शाला पेंडरखी के बालक-बालिकाओं ने अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया।

बाल मेला का आयोजन

दूसरे दिन बाल मेला आयोजित किया गया, जिसमें सभी स्कूलों ने अपने-अपने स्टॉल लगाए। मेले का उद्घाटन बकोई ग्राम पंचायत की सरपंच सविता तिर्की द्वारा किया गया। बच्चों ने गुपचुप, चाट, मूंगोड़े, भेलपुरी, गुब्बारे, भजिया, और चाय के स्टॉल लगाकर अपनी प्रतिभा दिखाई।

पुरस्कार वितरण

खेलों में भाग लेने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र, मोमेंटो, पेन, कॉपी, और मैडल प्रदान किए गए। बाल मेला के दौरान लगाए गए स्टॉल में प्रथम, द्वितीय, और तृतीय पुरस्कार भी वितरित किए गए।

कार्यक्रम में उपस्थिति

इस आयोजन में पेंडरखी सरपंच कलम साय, बकोई सरपंच सविता तिर्की, संकुल समन्वयक डॉ. सुनील कुमार यादव सहित शिक्षकगण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मितानिन, पंचायत प्रतिनिधि, पालकगण, एसएमसी सदस्य, और ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

समाज को प्रेरित करने वाला आयोजन

इस आयोजन ने बच्चों को खेल और सामाजिक गतिविधियों के प्रति प्रेरित किया। ग्रामीणों और पालकों ने बच्चों की प्रतिभा को सराहा और ऐसे आयोजनों की सराहना की।

Back to top button