भगवान के शहर में कुत्ता ने खोला वासु कंस्ट्रक्शन के भ्रष्ट्राचार के पोल।

@कैलाश कश्यप जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा।
नगर पालिका नैला जांजगीर में लगातार कई भ्रष्टाचार की पोल खुले हैं और शहर को शर्मसार कर दिया है फिर भी अब तक ठेकेदार को संरक्षित करने शहरवासी लगा रहे हैं नगर पालिका प्रशासन एवं नगर सरकार पर कई जगह चंद महीनों में सीसी रोड के परत उखड गए हैं ठीक उसी तरह नाली निर्माण में बड़ी भ्रष्टाचार को भेंट चढ़ाने की पूरी तैयारी हो गई थी भला हो इस कुत्ते की जिन्होंने भगवान के शहर में वफादारी दिखाते हुए नाली में गिर पड़ा और कुत्ते को बचाने वार्ड वासियों द्वारा नाली में उतरकर देखा गया तो पता चला कि इस स्लैब में राड के जगह बांस बल्ली लगा दिया गया है जिससे भ्रष्टाचार की पोल खुल गई।
भगवानदास गढ़वाल जब नगर पालिका के अध्यक्ष बने तो शहर वासियों को ठेकेदारों में कसावट लाने एक उम्मीद जगी थी क्योंकि लंबे वर्षों से ठेकेदारी का अनुभव अध्यक्ष के पास था फिर भी नए नए ठेकेदार अनुभवी ठेकेदार के आंख में धूल झोंक कर इस तरह भ्रष्टाचार को अंजाम देने में माहिर हो गए हैं अब होगी ठेकेदारों पर नकेल कसने की कार्यवाही आखिर किस तरह से लगाम लगाया जाएगा यह तो वक्त ही बताएगा।
नाली निर्माण का मामला उजागर होने के बाद सीएमओ ने ठेकेदार को नोटिस जारी कर दिया है। जिसमें नाली के ऊपर स्लैब को तोड़कर नए सिरे से पूरा स्लैब बनाने निर्देशित किया है। इतना ही नहीं निर्माण कार्य में हद से ज्यादा भ्रष्टाचार किए जाने को लेकर नपा की छबि धूमिल होने पर सोमवार को होने वाले पीआईसी में बैठक में इसे शामिल किया गया है। जहां ठेकेदार पर क्या कार्रवाई होनी चाहिए इस पर निर्णय पर पारित किया जाएगा। नपा उपाध्यक्ष ने भी लिखित में
सीएमओ से शिकायत कर ठेकेदार पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
गौरतलब है कि नगर के वार्ड क्रमांक 14 में 160 मीटर आरसीसी नाली निर्माण का काम वासु कंस्ट्रशन को दिया गया है। इसमें फूलचंद टंडन से हरदेव टंडन के घर होते हुए दुर्गेश टंडन तक 160 मीटर 5.79 लाख रुपए से नाली बनाना है मगर नाली निर्माण में ठेकेदार के द्वारा घटिया निर्माण की सारी हदें पार करते हुए स्लैब में छड़ की बजाए बांस-बल्ली लगाकर ढलाई कर दी। इसको लेकर मोहल्लेवासियों ने जमकर विरोध किया। शिकायत पर नपा इंजीनियर नारायण आदित्य ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो घटिया निर्माण की बात सही निकली। घोर लापरवाही को लेकर ठेकेदार अजीत पटेल को जमकर फटकार लगाई। वहीं जांच रिपोर्ट सीएमओ चंदन शर्मा को सौंपा। जिस पर वासु कंस्ट्रशन को नोटिस जारी करते हुए अभी जितना स्लैब ढाला जा चुका है, सबको तोड़ते हुए पुनः नया स्लैब बनाने कहा है।
वासु कंस्ट्रशन के ठेकेदार अजीत पटेल को नोटिस जारी किया गया है जिसमें पूरे स्लैब को तोड़कर पूरा नया स्लैब बनाने कहा गया है। निर्माण कार्य में जिस तरह की लापरवाही की जा रही थी इससे हमारी छबि खराब हुई है। सोमवार को पीआईसी की बैठक में इस मुद्दे को शामिल किया गया है जिस पर ठेकेदार के ऊपर कार्रवाई के संबंध में निर्णय लिया जाएगा। ताकि आने वाले समय में ठेकेदार द्वारा ईमानदारी से कार्य कराया जाए।
चंदन शर्मा, सीएमओ नपा जांजगीर नैला।
भ्रष्टाचार का खुलासा शायद होता भी नहीं अगर नाली में एक कुत्ता नहीं गिरा होता। दरअसल, जिस तरह यह हंगामा हुआ उस दिन एक कुत्ता नाली में गिर गया था जिसे निकालने मौके पर लोग जुटे तब पूरे मामले का खुलासा हुआ। स्लैब टूटा हुआ था। जिससे लोगों को पता लगा कि नाली कितना कमजोर बना है। और छड़ का नामोनिशान नहीं है।












