Monday, May 20, 2024
Homeजांजगीर चांपासमग्र शिक्षा एपीसी हेमलता शर्मा ने किया नवागढ़ इजीएल प्रशिक्षण का औचक...

समग्र शिक्षा एपीसी हेमलता शर्मा ने किया नवागढ़ इजीएल प्रशिक्षण का औचक निरिक्षण ।

ब्यूरो रिपोर्ट जाज्वल्य न्यूज़ जांजगीर चांपा।

जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार कक्षा पहली व दूसरी पढाने वाले शिक्षको को ईजीएल के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसके औचक निरिक्षण व प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी लेने के लिए समग्र शिक्षा एपीसी श्रीमती हेमलता शर्मा के व्दारा नवागढ़ बीआरसी का औचक निरिक्षण कर शिक्षको को लगन के साथ प्रशिक्षण लेने के लिए प्रेरित कर निर्देशित किया ईजीएल के तहत लर्निंग आउटकम की समस्त कौशलो से शिक्षको को अवगत कराना है जिससे अपनी कक्षाओ मे जाकर उपयुक्त कौशलो का सरलतम रूप से प्रयोग करके पहली दूसरी कक्षा मे न्यूनतम लर्निग आउटकम को प्राप्त किया जा सके इस दौरे मे समग्र शिक्षा एपीसी चम्पा पाण्डेय मास्टर ट्रेनर्स श्रीमती कमलेश्वरी पांडेय श्रीमती योगेश्वरी तंबोली श्रीमती रमेश कारके सहित अन्य शिक्षक और शिक्षिकाएं प्रशिक्षण में शामिल रहे।

Jajwalya News
Jajwalya Newshttps://jajwalyanews.com/
देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। Email : newsjajwalya@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular