जांजगीर चांपा

बलौदा नगर में विजयादशमी पर निकला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन

 

बलौदा, 12 अक्टूबर: विजयादशमी के पावन अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का वार्षिक पथ संचलन नगर में आयोजित किया गया। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बलौदा खंड के 150 स्वयंसेवक इस पथ संचलन में शामिल हुए। संचलन का प्रारंभ सरस्वती शिशु मंदिर से हुआ, और नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

 

संचलन मार्ग में बुधवारी बाजार, कसेर पारा, हलवाई चौक, गोंड पारा, कोसगई चौक, हटरी चौक, नैय्या पार, गांधी चौक, हरदी बाजार चौक, बिजली ऑफिस, राजीव गांधी चौक, गुरु घासीदास चौक और अनुपम मेडिकल स्टोर शामिल थे। इसका समापन सरस्वती शिशु मंदिर में हुआ, जहां स्वयंसेवकों ने अनुशासन और एकता का परिचय दिया।

 

सायंकाल बुधवारी में शस्त्र पूजन का आयोजन भी किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों और नगरवासियों ने हिस्सा

लिया।

 

Back to top button