News

बम्हनीडीह और बिर्रा में भारतीय स्टेट बैंक की नवीन शाखा खोली जाये – गगन जयपुरिया।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा:: बम्हनीडीह के बसस्टैंड में सभापति जिला पंचायत गगन जयपुरिया के नेतृत्व में बम्हनीडीह और बिर्रा क्षेत्र के नागरिको द्वारा एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन में स्टेट बैंक खोलने के साथ-साथ बम्हनीडीह को बिजली विभाग का सब डिवीज़न एवं बिर्रा को वितरण केंद्र बनाकर जल्द से जल्द अस्सिस्टेंट इंजिनियर और जूनियर इंजिनियर की पदस्थापना करने जैसी प्रमुख रूप से दो मांगो को शामिल किया गया था । धरना प्रदर्शन में लोगो ने बैंक की मांग को लेकर कहा की क्षेत्र के सबसे बड़े ग्राम बम्हनीडीह और बिर्रा में आज पर्यन्त तक छ.ग. ग्रामीण बैंक के अलावा अन्य किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा नहीं है । क्षेत्रवासी लम्बे समय से एक राष्ट्रीयकृत बैंक की मांग कर रहे है । दोनों ग्रामो का व्यवसाय पर्याप्त मात्रा में होने के साथ साथ इनकी सीमा से लगे करीब 80-90 अन्य ग्रामो का व्यापार भी बम्हनीडीह और बिर्रा पर आश्रित है । बम्हनीडीह और बिर्रा में विभिन्न शासकीय एवं निजी जैसे ब्लॉक ऑफिस,तहसील ऑफिस ,महाविद्यालय,पुलिस थाना,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  पेट्रोल पंप,गैस एजेंसी,मोटर बाइक एजेंसी ,टेलिकॉम एजेंसी ,कृषि दवाइयों की एजेंसी विगत कई वर्षो से निरंतर संचालित है । बम्हनीडीह और बिर्रा से निकटतम राष्ट्रीयकृत बैंक 12 से 15 की.मी. की दुरी पर ही होने से आवागमन एवं बैंक सम्बन्धी लेन – देन में क्षेत्र के लोगो को अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । बैंक दूर होने से लोगो द्वारा ज्यादा रकम ले जाने से अप्रिय घटना की प्रबल आशंका बानी रहती है । केवल एक ग्रामीण बैंक होने से बैंक में भी हमेशा बहुत ज्यादा भीड़ लगी रहती है और लोगो के दिन भर बैंक में खड़े होने से अव्यवस्था बानी रहती है । बैंक के व्यापार की दृष्टि से भी देखे तो यहाँ विगत 5 वर्षो से स्टेट बैंक का ए.टी.एम. संचालित है जिसमे बैंक को अच्छा- खासा आमदनी भी होता है । वही बिजली से सम्बंधित मांग में वक्ताओ ने  कहा की वर्तमान बम्हनीडीह वितरण केंद्र में 44 गाँव अंतर्गत 13160 बिजली उपभोक्ता आते है,जिसके कारण बम्हनीडीह वितरण केंद्र पर कार्य का अत्यधिक भार होने से क्षेत्र के उपभोक्ताओं/आमजन को बिजली विभाग द्वारा ठीक ढंग से सेवाएं नहीं मिल पाती है । बिजली चले जाने पर कई दिनों तक वापस नहीं आती । ट्रांसफार्मर ख़राब होने पर ट्रांसफार्मर नहीं होने का हवाला देकर महीनो बदला नहीं जाता अल।  लाइट नहीं होने से किसानो के फसल का नुक़सान होता है । सब्जी-भाजी लगाने वाले लोग भी पूर्णतः कृत्रिम साधनो पर ही निर्भर होते है ,बिजली नहीं होने से उनका मेहनत और पैसा दोनों बरबाद होते है । अभी बरसात में ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली नहीं होने से लोग सर्प दंस से बेसमय-बेवजह अपनी जान गँवा रहे है । ठेके पर बिजली विभाग चलने से उपभोक्ताओं को गलत-सलत रीडिंग भर के मनमाना बिजली बिल भेजा जा रहा है, जिससे आमजनो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । ग्राम बिर्रा स्वयं क्षेत्र का 10000 जनसँख्या वाला एक बड़ा ग्राम होने के साथ-साथ अन्य 30-40 ग्राम और भी बिर्रा पर आश्रित है, पर बिर्रा में D.C. नहीं होने से क्षेत्र के ग्रामीणों का बहुत परेशानी का समाना करना पड़ता है बिर्रा क्षेत्र के लोगो को बिजली बिल पटाने के लिए 30 से 35 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है ।
     बम्हनीडीह में सबडिवीज़न नहीं होने से यदि इस क्षेत्र के किसी एक व्यक्ति को घरेलु कनेक्शन भी लेना होता है तो उन्हें चाम्पा का चक्कर लगाना पड़ता है। 3000 से एक रूपये का भी अधिक का बिल सुधार हो तो उन्हें चाम्पा जाना पड़ता है। भगौलिक दृष्टि से बम्हनीडीह और बिर्रा क्षेत्र की अधिक दुरी एवं गाडी की उपलब्धता नहीं होने से फाल्ट के समय कई दिन तक बिजली बंद रहती रहती है । हमारे जिले में ही बिर्रा के तुलनात्मक बहुत छोटे-छोटे गांव जैसे छपोरा,रसोटा,खिसोरा तक में D.C. है । और वही हसौद , डभरा जैसे स्थान सब डिवीज़न है, जबकी बम्हनीडीह में तहसील मुख्यालय,विकासखंड मुख्यालय होने के बाद भी यहाँ सब डिवीज़न नहीं हैI गगन जयपुरिया ने कहा की यदि  हमारी मांगो पर शासन-प्रशासन कोई ठोस कदम  नहीं उठाती है तो भविष्य में क्षेत्र के नागरिको के सहयोग से उग्र आंदोलन किया जायेगा जिसमे चक्का जाम जैसे आंदोलन भी शामिल होंगे । धरना प्रदर्शन में शिव जायसवाल, प्रदीप सराफ , सोनू जायसवाल , पवन केशरवानी , नरोत्तम पटेल , होरीलाल जायसवाल , रोकम यादव,विशाल सराफ , तुलसी जायसवाल , शैलेन्द्र सराफ ने भी सम्बोधित किया । कार्यक्रम में टिकेश्वर गबेल , बंटू अग्रवाल, धनेश्वर चन्द्रा , शारदा प्रसाद तिवारी , लोकपाल देवांगन ,अनिल कश्यप ,जवाहर केंवट , उत्तम धींवर ,घन्नू डड़सेना , तुलेश पटेल , मनुराज सिंह , प्रतिक प्रताप सिंह , अमित सराफ ,दुकालू पटेल ,शिवचरण कश्यप ,दशरथ पटेल , श्यामलाल साहू ,पुष्पेंद्र अजगल्ले , अनुराग सोनी ,अनिल साहू , एकांश पटेल ,मिलन केंवट ,  प्रेम साहू , मुकेश कश्यप ,जीतेन्द्र चंदेल , शेखर चन्द्रा, संतोष पटेल , हेमलाल एवं क्षेत्र के बड़ी संख्या में नागरिक शामिल थे।  धरना प्रदर्शन पश्चात बिजली विभाग के A.E. कमलेश नेताम को मुख्यमंत्री और तहसीलदार आस्था चंद्राकर को वित्त मंत्री भारत सरकार के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया।
 
 

Back to top button