सक्ति जिले के चंद्रपुर में अवैध पशु वध पर प्रशासन की निष्क्रियता: मीडिया की प्रमुख भूमिका की मांग
छत्तीसगढ़ के सक्ति जिले के चंद्रपुर मंदिर में धर्म के नाम पर अवैध पशु वध की घटनाओं को लेकर वीगन ऑफ छत्तीसगढ़ और वीगन इंडिया मूवमेंट ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार, 11 अक्टूबर 2024 को 25 से अधिक बकरियों का वध हो चुका है, और 12 अक्टूबर को भैंसों का वध किया जाना तय है। यह छत्तीसगढ़ कृषि मवेशी संरक्षण अधिनियम, 2004 का स्पष्ट उल्लंघन है, जो भैंसों के वध को प्रतिबंधित करता है।
संगठनों ने पहले 8 अक्टूबर को जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से इस अमानवीय प्रथा को रोकने की अपील की थी, परंतु अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इसके परिणामस्वरूप, इन निर्दोष जानवरों का अवैध वध जारी है, जो न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि नैतिकता और मानवता के मूल्यों के खिलाफ भी है। प्रशासन की सक्रियता, इस क्रूरता को समाप्त करने और जानवरों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।
वीगन ऑफ छत्तीसगढ़ और वीगन इंडिया मूवमेंट की ओर से प्रशासन से अनुरोध किया गया है कि इस संवेदनशील मुद्दे को प्राथमिकता दें।