Tuesday, May 21, 2024
Homeजांजगीर चांपाअकलतरा विधानसभा मे भय और तानाशाही की राजनीति, बिना टिकट तय हुए...

अकलतरा विधानसभा मे भय और तानाशाही की राजनीति, बिना टिकट तय हुए अभी से मांग रहे हैं प्रत्याशी के लिए वोट,विडिओ हो रहा वाइरल ।

@विजय दुबे जाज्वल्य न्यूज़ जांजगीर चांपा।

5 सितम्बर को अकलतरा विधानसभा सभा के मधुआ गाँव में मतदाता जागरूकता सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमे भाजपा ने मतदाताओं को वोट करने के लिए प्रेरित करने बीजेपी में आए पद्मश्री अनुज शर्मा को मुख्य रूप से पहुचे,, और अकलतरा के विधायक सौरभ सिंह के साथ मंच में आसीन थे,,और मतदाताओं को वोटिंग करने के लिए प्रेरित किया,,अनुज शर्मा का विडिओ जम कर वाइरल हो रहा है,

जिसमे उन्होंने अकलतरा विधानसभा के लिए सौरभ सिंह को बीजेपी का प्रत्याशी बताया और उन्हें जीताने की मतदाताओं से अपील की, इनके अलावा सौरभ सिंह को शेर की संज्ञा दी और विधानसभा सभा के अंदर अपने क्षेत्र की समस्या के लिए लगातार आवाज़ उठाने और मंत्रियो की बोलती बंद करने वाला विधायक बताया,,अनुशासित कहे जाने वाली पार्टी भाजपा में केंद्रीय चुनाव समिति के घोषणा के बिना ही विधायक सौरभ सिंह को फिर से प्रत्याशी बना दिया गया है। जिसके कारण वाइरल विडिओ में राजनीती गरमानें लगी है,

वही कांग्रेस ने पलटवार करते हुऐ जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रफीक सिद्दीकी ने शेर कहने पर तंज कसा है छत्तीसगढ़ की जनता छत्तीसगढ़ में अपने आप को शेर कहने वाले नेता की हश्र क्या हुआ है सब देख चूके हैं अब अकलतरा विधानसभा क्षेत्र में अपने आप को शेर कहलाने वाले नेता की भी यही हाल होगा और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी जिसके डर से भाजपा की अधिकृत व्यक्ति द्वारा विधायक प्रत्याशी बनाया गया है इस कांग्रेस ने बीजेपी द्वारा उस पर कार्यवाही करने की भी मांग किया है।

Jajwalya News
Jajwalya Newshttps://jajwalyanews.com/
देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। Email : newsjajwalya@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular