जांजगीर चांपा

जिले की अंडर-19 क्रिकेट टीम की पहले मैच में कवर्धा पर शानदार विजय 

 

 

21 रन व शानदार 6 विकेट लेकर कप्तान आदित्य यादव ने किया आलराउंड परफॉर्मेंस,

जांजगीर-चांपा ; छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (CSCS) इंटर डिस्ट्रिक अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता कवर्धा जिले में आयोजित हो रही है। यह प्रतियोगिता 50-50 ओव्हरों का वनडे मैच खेला जा रहा है। जिसमें जांजगीर चांपा जिला की टीम का पहला मुकाबला कवर्धा जिले से था। इस मैच में कवर्धा टीम ने टॉस जीत कर जांजगीर चांपा की टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। जिसमें जांजगीर जिला की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 158 रन बनाया वहीं कवर्धा जिला की टीम को 132 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और अपने पहले मैच में जांजगीर-चाम्पा की टीम ने 26 रन से विजय हासिल किया। जांजगीर-चांपा की ओर से बल्लेबाजी करते हुए श्रीसंत खरे ने 37 रन, अक्षत अग्रवाल ने 16 रन, देवाशीष सिंह ने 20 रन, कप्तान आदित्य यादव ने 21 रन, भौमिक गोपाल ने 11 रन बनाए। जबकि गेंदबाजी में सबसे ज्यादा छह विकेट कप्तान आदित्य यादव को मिले, राजेश, श्रीसंत, अलमास, सुदर्शन सबको एक-एक विकेट मिला।

टीम के इस जीत पर जिले के खिलाड़ियों में काफी हर्ष है जिला क्रिकेट एसोसिएशन जांजगीर-चाम्पा के सचिव पद्मेश शर्मा ने बताया कि जिले की टीम का अगला मैच 8 तारीख को कोरबा व कोरिया जिले के बीच होने वाले मुकाबले के विनर से होगा। अगर टीम यह मैच जीतती है तो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।

Back to top button