News
3 दिन के भीतर हाथियों ने 5 लोगों को उतारा मौत के घाट, इलाके में दहशत का माहौल।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज धमतरी – हाथियों ने आज फिर 11 वर्ष के मासूम बच्ची और एक महिला को मौत के घाट उतार दिया. घटना नगरी वनपरिक्षेत्र के तुमबाहरा और चारगांव जंगल की है। मिली जानकारी के मुताबिक बच्ची सिमरन साहू अपने पिता शेखर साहू के साथ जंगल में महुआ बीनने गयी थी, इस बीच सामने से हाथी आ गया।
इसके बाद हठी को देखकर दोनों भागने लगे. इस दौरान सिमरन गिर गयी और फिर हाथियों ने उस पर हमला कर दिया. इस हमले में बच्ची की मौत हो गई. बताया गया कि सिमरन कक्षा पांचवी में थी और आज उसका एग्जाम भी था।
इसके साथ ही संबलपुर निवासी महिला को चारगांव के जंगल में हाथी ने मौत के घाट उतार दिया. वहीँ तीन दिन के अंदर हाथियों ने इलाके में मासूम बच्ची सहित पांच लोगो को मौत के घाट उतार दिया, जिससे ग्रामीणों में काफी दहशत है।











