News

खोखसा में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दशहरा उत्सव को बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया जा रहा

ग्राम पंचायत खोखसा में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दशहरा उत्सव को बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। यह त्योहार गांव में एक लंबे समय से परंपरा के रूप में मनाया जाता है और इसका आयोजन हर साल खास अंदाज में किया जाता है।

इस वर्ष दशहरा उत्सव का मुख्य कार्यक्रम अटल चौक के पास स्थित स्कूल में आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर रावण के पुतले का दहन किया जाएगा, जो बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। गांव के सभी लोग, खासकर बच्चे, इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने को उत्सुक रहते हैं।

दशहरा उत्सव के साथ-साथ खोखसा गांव में मडाई मेला भी आयोजित होता है, जो बच्चों और युवाओं के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र होता है। मेले में विभिन्न प्रकार की दुकानें, झूले, खिलौने और खाने-पीने की चीजें होती हैं, जिससे गांव के लोगों में उत्साह और उमंग का माहौल रहता है। इस मेले का इंतजार गांव के लोग सालभर करते हैं, और यह मेले की रौनक दशहरा के त्योहार को और भी खास बना देती है।

खोखसा में दशहरा और मडाई मेला सिर्फ धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम ही नहीं हैं, बल्कि यह गांव के लोगों को एक साथ जोड़ने और सामूहिक रूप से खुशियां मनाने का एक अनोखा अवसर भी प्रदान करते हैं।

 

Back to top button