News

नवरात्रि पर प्रदेश को बड़ी सौगात: जांजगीर-चाम्पा, सहित चार नए मेडिकल कॉलेज की होगी शुरुआत स्वास्थ्य मंत्री ने घोषणा

 

चिरमिरी: नवरात्रि के शुभ अवसर पर प्रदेश को एक बड़ी सौगात मिली है। स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने घोषणा की है कि मनेन्द्रगढ़, जांजगीर-चाम्पा, कबीरधाम और गीदम में अगले शिक्षा सत्र से मेडिकल कॉलेजों की शुरुआत की जाएगी। इसके लिए राज्य सरकार ने मेडिकल कॉलेज भवनों के निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिए हैं।

4 करोड़ रुपए हुए जारी

डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड (DMF) से चार करोड़ रुपए की राशि जारी कर दी गई है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि अगले शिक्षा सत्र से इन कॉलेजों में मेडिकल की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। राज्य के इन चारों नए मेडिकल कॉलेजों के लिए 1220 करोड़ रुपए की राशि आवंटित की गई है।

अब प्रदेश में होंगे 15 मेडिकल कॉलेज

इस घोषणा के बाद प्रदेश में कुल मेडिकल कॉलेजों की संख्या 15 हो जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री ने दावा किया है कि अगले दो सालों में इन नए कॉलेजों का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा, जिससे छात्रों को उच्च चिकित्सा शिक्षा का लाभ मिलेगा।

जांजगीर चांपा को मिलेगा 220 बिस्तरों वाला होगा जिला अस्पताल साथ ही

इसके साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेन्द्रगढ़ को अब 220 बिस्तरों के अस्पताल में परिवर्तित किया जाएगा, जिससे यहां के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी।इस खबर से प्रदेश में चिकित्सा क्षेत्र में नए अवसरों के द्वार खुलेंगे और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की

उम्मीद है।

 

Back to top button