जांजगीर चांपा

नैला बलौदा रेल्वे फाटक में ओवरब्रीज या अण्डरब्रीज की मांग को लेकर केन्द्रीय रेल मंत्री से मिले नेता प्रतिपक्ष चंदेल।

ब्यूरो रिपोर्ट जाज्वल्य न्यूज़ जांजगीर चांपा।

छ.ग. विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने जांजगीर-नैला रेल्वे स्टेशन के बलौदा मार्ग पर स्थित रेल्वे क्रासिंग पर शीघ्र ही रेल्वे ओवरब्रीज या अण्डरब्रीज तत्काल बनाये जाने की मांग को लेकर नई दिल्ली के संसद भवन में भारत सरकार के रेल मंत्री अष्विनी वैष्णव जी से उनके कक्ष में जाकर भेट किया तथा इस आशय का उन्होंने ज्ञापन सौंपा व उनसे इस संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए छ.ग. विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने बताया कि नैला से बलौदा के मध्य स्थित रेल्वे फाटक में प्रतिदिन हर 5 मिनट में फाटक बंद होने के कारण जाम लगता है तथा सैकड़ों की संख्या में वाहन दोनों तरफ जाम में फस जाते है जिससे आम आदमी को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। नेता प्रतिपक्ष चंदेल ने भारत सरकार के रेल मंत्री वैष्णव जी से बलौदा फाटक 677/1-3 गेट नं. 345 में रेल्वे ओवरब्रीज या रेल्वे अण्डरब्रीज की स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह करते हुए उन्होंने ज्ञापन सौंपा। इसी तरह उन्होंने जांजगीर-नैला रेल्वे स्टेशन व चाम्पा रेल्वे स्टेशन में एक्सप्रेस गाड़ियों के ठहराव से संबंधित ज्ञापन सौंपा। जिसमें जांजगीर-नैला रेल्वे स्टेशन में दक्षिण बिहार एक्सप्रेस 13287 एवं 13288, गोडवाना एक्सप्रेस 12409 एवं 12410, हीराकुंड एक्सप्रेस 18507 एवं 18508 तथा चाम्पा रेल्वे स्टेशन में गीतांजली एक्सप्रेस 12859 एवं 12860 के स्टापेज के संबंध में चर्चा करते हुए ज्ञापन सौंपा, साथ ही वि.खं. मुख्यालय, नगर पंचायत नवागढ़ में नवीन उप डाकघर (सब पोस्ट ऑफिस) खोलने की मांग की इससे संबंधित उन्होंने ज्ञापन भी सौंपा। नेता प्रतिपक्ष चंदेल ने कहा कि ये सभी मांगे क्षेत्र एवं अंचल की दीर्घ मांगे है जिस पर रेल मंत्री वैष्णव जी ने नेता प्रतिपक्ष चंदेल को आश्वासन दिया कि वे शीघ्र ही इस पर अमल करेंगे।

 

 

Back to top button