News

राष्ट्रीय विज्ञान शिक्षक संगोष्ठी जिला स्तर पर जूली जैन ने प्राप्त किया प्रथम स्थान, विद्यार्थियों ने भी दिखाया कमाल

 

पामगढ़। विज्ञान एवं गणित शिक्षा विभाग, नई दिल्ली, नेहरू विज्ञान केंद्र, एससीईआरटी रायपुर के निर्देशानुसार आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान संगोष्ठी 2024-25 के अंतर्गत जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में व्याख्याता जूली जैन ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह आयोजन 29 सितंबर 2024, रविवार को सेजेस क्रमांक 1 में जिला शिक्षा अधिकारी अश्विनी भारद्वाज, नवागढ़ विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी विजय लहरे और जिला नोडल अधिकारी के के कश्यप की उपस्थिति में हुआ।

जूली जैन, जो शा. हाई स्कूल व्यासनगर में व्याख्याता हैं, ने विकासखण्ड पामगढ़ और जिला स्तर पर आयोजित विज्ञान शिक्षक संगोष्ठी में प्रथम स्थान हासिल किया। उनके मार्गदर्शन में उनके विद्यालय के विद्यार्थियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। विज्ञान प्रश्नमंच प्रतियोगिता में कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों की दो टीमों ने विकासखण्ड और जिला स्तर पर क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

टीम में शामिल लोकेश पटेल, बजरंग धीवर, भावना साहू और बिन्दु सुर्यवंशी ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सफलता प्राप्त की। इस उपलब्धि पर पामगढ़ विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी मोहनलाल कौशिक, एबीईओ जयराम सारथी, सुचिता भोसले, राकेश कुमार सोनी, संकुल व्यासनगर के शिक्षकों ने जूली जैन और उनके विद्यार्थियों को बधाई दी।

जूली जैन के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ा और सही दिशा में मार्गदर्शन मिलने से उनके आत्मविश्वास में भी वृद्धि हुई, जिसके परिणामस्वरूप वे विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सके।

 

Back to top button