जांजगीर चांपा

SI का वर्दी में डांसर लड़कियों संग डांस करते वीडियो हुआ वायरल, पुलिस अधीक्षक ने की कड़ी कार्रवाई,SI हुआ सस्पेंड 

 

जांजगीर-चांपा। जिले के बिर्रा थाना में पदस्थ ASI फूलेश्वर सिंह सिदार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह पुलिस वर्दी में डांसर लड़कियों के साथ स्टेज पर ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं। यह घटना 30 सितंबर को सोनदहा गांव में आयोजित एक कार्यक्रम की बताई जा रही है, जिसमें पुलिसकर्मी ने डांस किया था।सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद जांजगीर-चांपा जिले के पुलिस अधीक्षक ने तुरंत संज्ञान लिया और वीडियो में नजर आ रहे पुलिसकर्मी की पहचान करवाई। इसके बाद SI फूलेश्वर सिंह सिदार को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने इस घटना को अनुशासनहीनता और पुलिस की गरिमा के खिलाफ बताया और कड़ी कार्रवाई की बात कही।

इस घटना ने एक बार फिर से खाकी वर्दी को शर्मसार किया है, जहां कानून के रखवाले खुद नियमों का उल्लंघन करते नजर आए।

Back to top button