News

पंचमी का पावन पर्व सभी के जीवन मे प्रेम व उल्लास लेकर आए….इँजी रवि पाण्डेय।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::बसंत पंचमी का यह पर्व प्रेम व उल्लास का पर्व है जिसमे रितुओ के राजा बसंत का आगमन प्रेम व उल्लास के साथ होता है इस पर्व के आगमन के दिवस ही हम सब विद्या की आधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की आराधना व पूजा कर इस पावन रितु का अभिन्नदन करते है मां सरस्वती से प्रार्थना है की सभी को विद्या दे ,यश दे व सभी का जीवन आन्नद से भर दे उक्त उदगार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव व इँका नेता इँजी रवि पाण्डेय ने अपने जनसम्पर्क कार्यालय मे आम जनो के लिए बधाई संदेश देते हुए व्यक्त किया इँजी पाण्डेय का मानना है की कोरोना की विकट स्थिति के कारण लोग खुद को एकाकी मान रहे है और कोविड परिस्थितियो के कारण एक दूसरे से नही मिल पा रहे है लेकिन इन सबके बाद भी हमे कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए एक दूसरे के प्रति परस्पर प्रेम उल्लास का भाव बनाए रखते हुए एक दूसरे की ताकत बनना है।

Back to top button