स्वास्थ्य मंत्री ने की सिम्स प्रबंधन की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई, डीन और अस्पताल प्रबंधन सस्पेंड, अब जांजगीर जिला अस्पताल प्रबंधक पर गिर सकती है गाज।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बिलासपुर सिम्स (छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान) की अधिशाषी समिति की बैठक में अस्पताल में मरीजों को हो रही परेशानियों और प्रबंधन की कार्यशैली पर गहरी नाराजगी जताई। मंत्री ने अस्पताल में बरती जा रही लापरवाही को गंभीरता से लिया और त्वरित कार्रवाई करते हुए डीन डॉ. के.के. सहारे और एम.एस. डॉ. एस.के. नायक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए।
स्वास्थ्य मंत्री ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सिम्स के चिकित्सकों और स्टाफ को सेवा भाव से काम करने की सख्त हिदायत दी, ताकि गरीब और जरूरतमंद मरीजों को समय पर इलाज मिल सके। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राज्य की विष्णुदेव साय सरकार सुशासन की पक्षधर है और गरीब जनता का हित सर्वोपरि रखा जाएगा।
अब, जांजगीर जिला अस्पताल प्रबंधन अंकित ताम्रकार पर भी कार्रवाई की तलवार लटक रही है। वहां के प्रबंधन की कार्यशैली और मनमानी को लेकर कई बार अस्पताल के डॉक्टरों ने लिखित शिकायतें की हैं, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। जिला अस्पताल में भी लापरवाही और अव्यवस्था का माहौल बना हुआ है, जिससे मरीजों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। माना जा रहा है कि स्वास्थ्य मंत्री जल्द ही वहां भी कड़े कदम उठा सकते हैं।
सरकार ने यह स्पष्ट संदेश दे दिया है कि स्वास्थ्य सेवाओं में कोई भी कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जनता के हित में कठोर निर्णय लेने से सरकार पीछे नहीं हटेगी।