News
आकाशीय बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत, 1 घायल की हालत नाजुक

राजनांदगांव ज़िले के सोमनी थाना अंतर्गत जोरातरई गाँव में सोमवार को आकाशीय बिजली गिरने से 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में 5 स्कूली बच्चे और 3 वयस्क शामिल हैं। इस हादसे में एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ जब कुछ लोग बारिश से बचने के लिए एक खंडहर नुमा छोटे भवन में शरण ले रहे थे। इसी दौरान अचानक तेज आकाशीय बिजली गिरी, जिससे सभी उसकी चपेट में आ गए। घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है।
पुलिस और प्रशासन की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रशासन ने मृतकों के परिवारों को तत्काल राहत राशि प्रदान करने की घोषणा की है।
