News

कर्मचारी से थप्पड़ खाने वाले तहसीलदार के ऊपर शासकीय भूमि पर कूटरचना करने वाले सहयोगी सहित 5 पर नामजद FIR 

 

मनेन्द्रगढ़: मनेन्द्रगढ़ में सरकारी भूमि को कूटरचना कर बेचने के आरोप में तहसीलदार, आरआई, पटवारी और एक विक्रेता सहित पांच लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। खसरा नंबर 198 की सरकारी भूमि के कूटरचना कर विक्रय का यह मामला सामने आया है।आवेदक ने इस संबंध में शिकायत की थी, जिसके बाद मामले की जांच की गई। जांच में दोषी पाए जाने पर मनेन्द्रगढ़ थाना पुलिस ने तहसीलदार सहित पांचों पर नामजद एफआईआर दर्ज की। आरोपियों में तहसीलदार बजरंग साहू के अलावा राजस्व निरीक्षक (आरआई), पटवारी और दो अन्य सहयोगी शामिल हैं।सूत्रों के अनुसार, मनेन्द्रगढ़ के खसरा नंबर 198 की भूमि को सरकारी दस्तावेजों में कूटरचना कर बेचा गया था। शिकायतकर्ता ने इस भूमि पर हुए अनियमितताओं की जानकारी अधिकारियों को दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।इस मामले में आरोपी अधिकारियों के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों से पूछताछ की जाएगी और आवश्यक साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू की जाएगी

 

Back to top button