News

छत्तीसगढ़ अंडर-14 क्रिकेट में जांजगीर के मोहम्मद असद का चयन, राष्ट्रीय प्रतियोगिता में करेंगे जिले का प्रतिनिधित्व।

छत्तीसगढ़ अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता में जांजगीर जिले के 13 वर्षीय मोहम्मद असद का चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ है। बिलासपुर संभाग से चयनित इस युवा खिलाड़ी ने जिले के लिए गर्व का पल प्रस्तुत किया है। मोहम्मद असद, जो जांजगीर सिटी कोतवाली में पदस्थ मुंशी मोहम्मद तौफिक के बेटे हैं, जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।यह पहली बार है जब जांजगीर-चाम्पा जिले से किसी खिलाड़ी का चयन अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर हुआ है। छत्तीसगढ़ के विभिन्न रेंजों से लगभग 5000 बच्चों में से चयन प्रक्रिया के बाद कुल 16 खिलाड़ियों की सूची राज्य सरकार द्वारा जारी की गई, जिसमें मोहम्मद असद भी शामिल हैं।मोहम्मद असद की इस उपलब्धि पर उनके परिजन, जिला क्रिकेट एकेडमी, उनके कोच राजेश राठौर और क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पदमेश शर्मा ने हर्ष व्यक्त किया। इस चयन के साथ ही मोहम्मद असद ने जिले के खेल जगत में नया आयाम स्थापित कियाहै।

Back to top button