News

पुलिस कंट्रोल रूम के सामने गोपाल मेडिकल स्टोर में चोरी, लगभग1.25 लाख रुपए नकदी ले उड़े सीसी टीवी में कैद हुए चोर देखिए कैसे किया चोरी।

 

जांजगीर (सिटी कोतवाली)। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के पुलिस कंट्रोल रूम के ठीक सामने स्थित गोपाल मेडिकल स्टोर

में बीती रात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने शटर का ताला तोड़कर दुकान में घुसकर नकाब पहनकर चोरी की। चोरों ने दुकान के ऊपर अंतव्यवसायी के ऑफिस का ताला भी तोड़ दिया और वहां रखी 10 अलमारियों में सेंधमारी की।चोरी की इस घटना में करीब 1 लाख 25 हजार रुपए नकद की चोरी की पुष्टि की गई है। घटना का पूरा वाक्या दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिससे चोरों की पहचान की कोशिश की जा रही है।इस वारदात से पुलिस की रात्रि गश्त पर सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि कंट्रोल रूम के पास ही चोरी की बड़ी घटना होना सुरक्षा पर सवाल उठाता है। फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Back to top button