Monday, October 7, 2024
Homeसक्तीलेडी सिंघम एसपी अंकिता शर्मा के त्वरित प्रयास से 80 मजदूर सकुशल...

लेडी सिंघम एसपी अंकिता शर्मा के त्वरित प्रयास से 80 मजदूर सकुशल पहुंचे घर मजदूरों ने मिलकर एसपी को दिया धन्यवाद,,

@Vijay Dubey Jajwalya News:: सक्ति पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने जब से सक्ति जिले का कार्यभार संभाला है तब से एक ओर जहां उनके निर्देशन में जिला पुलिस के द्वारा अवैध कार्य में लिप्त लोगों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है दूसरी ओर गांव-गांव में चलित थाना लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी जा रही है लोगों को अपराध से दूर रहने और अपराध के बारे में जानकारी दी जा रही है । पुलिस अधीक्षक के द्वारा *समर्पण, सेवा और सुरक्षा* शक्ति पुलिस के लिए ध्येय वाक्य बनाया गया है, और इस ध्येय वाक्य को जिला शक्ति पुलिस चरितार्थ कर रही है ।

इसी क्रम में दिनांक 23.02.24 को ग्राम पंचायत दर्राभाटा, थाना मालखरौदा,के सरपंच के द्वारा शक्ति पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा को एक आवेदन प्रस्तुत किया गया कि उनके गांव के लगभग 19 परिवार के करीब 80 मजदूर ( महिला पुरुष एवम् बच्चे) इंटा भट्ठा में काम करने के लिए पिठूरिया, रांची (झारखंड) गए हैं जिसे ईटा भट्ठा के ठेकेदार के द्वारा वहां पर प्रताड़ित किया जा रहा है तथा वापस आने नहीं दिया जा रहा है मजदूरों के द्वारा सरपंच को मदद हेतु एक आवेदन भेजा गया है, मजदूरों को वापसी लाने के लिए सरपंच के द्वारा पुलिस अधीक्षक के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया गया तथा हालात को बताया गया, पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के द्वारा तत्काल रांची के स्थानीय पुलिस अधीक्षक से बात कर मजदूरों को छुड़ाने के लिए प्रयास करने कहा गया, जिस पर तत्काल 15 मिनट के भीतर स्थानीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा टीम भेजकर मजदूरों को वापस भेजने का प्रबंध किया गया, 80 मजदूर दिनांक 24.02.24 को ट्रेन में बैठकर 25.02.24 को सकुशल सक्ति पहुंच गए हैं । आज दिनांक 27.02.24 को मजदूर अपने परिवार सहित ग्राम पंचायत के सरपंच तथा अन्य लोगों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय जेठा जाकर पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा से मुलाकात कर उन्हें अपना धन्यवाद ज्ञापित किए, पुलिस अधीक्षक के द्वारा भी उन्हें समझाइए दिया गया ।

RELATED ARTICLES

Most Popular