Sunday, May 19, 2024
Homeजांजगीर चांपापंडित धर्मदत्त पाण्डेय की 60 वी पुण्यतिथि पर दो कैबिनेट मंत्री सहित...

पंडित धर्मदत्त पाण्डेय की 60 वी पुण्यतिथि पर दो कैबिनेट मंत्री सहित दर्जनों कांग्रेसी,सरपंच पंच,जनप्रतिनिधि और हजारों ग्रामीण हुए शामिल।

ब्यूरो रिपोर्ट जाज्वल्य न्यूज़ जांजगीर चांपा।

जिला के सिवनी गाँव मे आज न्याय प्रिय जन नायक स्व धर्म दत्त पाण्डेय की 60 वी पुण्यतिथि मनाई गई, इस कार्यक्रम मे राज्य कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा और शाकॉभरी बोर्ड के अध्यक्ष राम कुमार पटेल के साथ कांग्रेसी नेताओं ने शिरकत की, और स्व धर्मदत्त पाण्डेय को श्रद्धा सुमन अर्पित किया,,

कौन थे धर्म दत्त पाण्डेय,

जांजगीर से 8 किलो मीटर की दूरी पर स्थित ग्राम सिवनी मे 1952 मे चुने गए प्रथम सरपंच धर्मदत्त पाण्डेय ने अपने कार्य काल मे सिवनी गाँव का नाम जिला ही नहीं बल्कि अविभाजित मध्य प्रदेश मे पहचान बनाया था,धर्म दत्त पांडेय को उनके न्याय करने की कला और ग्राम विकास के नाम से जाना जाता था, उन्होंने जांजगीर नैला मे न्याय परिषद मे उपाध्यक्ष रह कर जांजगीर के आसपास के गॉव की विवाद और समस्या का सहजता से निराकरण करते और लोगो के बीच अपनी दूर दर्शिता की निशानी छोड़ देते,

कब और कहाँ हुआ इनका जन्म

श्रद्धांजलि कार्यक्रम मे पहुचे अतिथियों ने बताया कि सिवनी मे पांडेय गौटिया परिवार मे सन 1908 मे धर्म दत्त पाण्डेय का जन्म हुआ और 1963 मे स्वर्गवास हो गया,बाल्य काल से ही लोगो के प्रति आदर और ऊंच नीच छुआछुत को दूर कि भावना को नहीं मानते हुए मानव मानव एक सामान यही भावना को मानना गाँव के ही नहीं बल्कि आसपास के लोगो मे इसकी विशिष्ट पहचान बना दी थी, इनकी न्याय प्रियता के कारण कई गाँव के लोग अपनी समस्या और विवाद को राधा कृष्ण मंदिर मे बैठ कर ही निर्विवाद निपटारा कर लेते थे,, शाकाँभारी बोर्ड के अध्यक्ष राम कुमार पटेल ने स्व धर्म दत्त पांडेय के द्वारा किये गए कार्यों को आज के भूपेश सरकार द्वारा अक्षर शह पालन करने का दवा किए और इन्ही महान हस्तियों के दिखाए रास्ते मे चल कर नया छत्तीसगढ़ गढ़ने का दावा किया

जांजगीर चाम्पा जिले मे अपने पूर्वजों को याद करने की परंपरा

स्व धर्म दत्त पांडेय की 60 वी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने पहुचे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेद्र सिंह और कांग्रेस के जिला प्रभारी अर्जुन तिवारी ने कहा कि जांजगीर चाम्पा जिला अपने पूर्वजों को याद करने मे कहीं कोई कसर नहीं छोड़ती, यहां स्वतंत्रता संग्राम के नायक ठाकुर छेदी लाल बैरिस्टर, स्व बिसाहू दास महंत, ठाकुर राकेश सिंह और कई ऐसे लोग है जिनके कार्यों को आज भी याद किए जाता है, और ऐसे कार्यक्रम मे परिवार के लोग ही नहीं बल्कि ग्रामीण और आस पास के विशिष्ट लोग भी शामिल होते है,

पूर्वजो के आशीर्वाद से आज भी गाँव मे सम्मान और प्यार मिलता है,

स्व धर्म दत्त पाण्डेय की याद मे ग्राम पंचायत सिवनी मे 60 वर्षो से श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, स्व धर्म दत्त पांडये के पौत्र इंजीनियर रवि पाण्डेय ने बताया कि उनके दादा को आज भी गांव के लोग आदर्श मानते है और जिस मंदिर मे दादा न्याय करते थे उस मंदिर मे वर्षो से लोग रोजाना राम नाम का कीर्तन करते है, भाग दौड़ भारी जिंदगी मे भी लोग इस दिन का इंतजार करते है, और इसी बहाने जरूरत मंदो का उपचार और दिव्यांगो को ट्राई साईकल का वितरण किया जाता है, और आत्मिक ख़ुशी का अनुभव किए जाता है,,

Jajwalya News
Jajwalya Newshttps://jajwalyanews.com/
देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। Email : newsjajwalya@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular